• Dainik Bhaskar Hindi
  • City
  • Gariaband: Farmers said that Chief Minister Shri Bhupesh Baghel became Sahara in Corona crisis: farmers got support after getting three installments of bonus

दैनिक भास्कर हिंदी: गरियाबंद : किसानों ने कहा कोरोना संकट में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहारा बने : बोनस की तीन किस्त मिलने से किसानों को मिला संबल

January 1st, 2021

डिजिटल डेस्क, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को मिलने वाले बोनस कोरोना काल में मददगार बन गया। लॉकडाउन और संकट के कठिन परिस्थिति में सरकार की यह योजना किसानों के लिए मददगार बन गया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर इस योजना की शुरूआत हुई। इससे सरकार द्वारा किये गये वादे की पहली किस्त किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे पहुंची। इसके पश्चात दो और किस्त मिलने से किसानों को संबल मिला। इस निर्णय से जिले के किसानों में भी प्रसन्नता दिखाई दी। ग्राम बेंदकुरा के किसान सालिक राम, जोहन यादव और संजय चौहान ने बताया कि बोनस की तीन किस्त मिलने से हमे आर्थिक मदद मिली है। ऐसे समय में जब लॉकडाउन और कोरोना का संकट है तब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरकार का किया गया वादा हमारे लिए सहारा बन गया है। इसी तरह नागाबुड़ा के 9 एकड़ में खेती करने वाले किसान सीताराम यादव और ग्राम मरौदा के बिसेन ने भी संकट की इस घड़ी में खातों में पैसे आ जाने को लेकर खुशी जाहिर की है। नागाबुड़ा के ही चन्द्रभूषण चौहान ने बताया कि वे चार एकड़ में खेती करते है। बोनस की तीन किस्त मिलने से राहत मिली है। गरियाबंद के 9 एकड़ में खेती किसानी करने वाले रामजी साहू के पुत्र जीवन साहू ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने समर्थन मूल्य में लगभग 98 क्विंटल धान विक्रय किया था। इस तरह तीन किस्तों में लगभग 49 हजार रूपये बोनस के रूप में मिला। जिससे हम डबल फसल लेने और दलहन-तिलहन लगाने में उपयोग करेंगे। इसी तरह गरियाबंद के ही संतुराम विश्वकर्मा ने बताया कि एक एकड़ के किसानी में 13 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेचा था, इससे बोनस की तीन करीब 6 हजार रूपये प्राप्त हुआ है। यह वाकई सरकार का राहतभरा फैसला है।