महिला चिकित्सालय में मिल रहा बेहतर उपचार, चंदा ने की प्रशंसा "सफलता की कहानी"!

Getting better treatment in womens hospital, Chanda praises success story!
महिला चिकित्सालय में मिल रहा बेहतर उपचार, चंदा ने की प्रशंसा "सफलता की कहानी"!
महिला चिकित्सालय में मिल रहा बेहतर उपचार, चंदा ने की प्रशंसा "सफलता की कहानी"!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा जिले के ग्राम भोजाखेड़ी निवासी श्रीमती चंदा बाई पति मनोज उम्र 24 वर्ष 8 माह की गर्भवती थी, उसे 24 जुलाई को अचानक पेट में दर्द होने पर 108 वाहन से उसके परिजनों ने जिला चिकित्सालय के लेडी बटलर में शाम 5 बजे भर्ती कराया। उसी समय डॉ. लक्ष्मी डोडवे एवं डॉ. भारती पाटीदार को दिखाया। उन्होंने श्रीमती चंदा के खून की जाँच व अन्य जाँचे भी कराई। उसके बाद स्त्री रोग विषेषज्ञ डॉ लक्ष्मी डोडवे, डॉ भारती पाटीदार, डॉ निशा पवार, के नेतृत्व में 24 जुलाई को श्रीमती चंदा की डिलीवरी करवाई गई।

श्रीमती चंदा को लड़का हुआ, एवं बच्चा स्वस्थ है, परन्तु बच्चे का वजन कम होने के कारण उसे आई.सी.यू. में रखा गया है। आज श्रीमती चंदा के प्रसव को 3 दिन हो चुके है, श्रीमती चंदा पूरी तरह से स्वस्थ है। श्रीमती चंदा को जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत के सहयोग से सारी सुविधा निःशुल्क प्राप्त हुई। श्रीमती चंदा ने उनकी और उनके पूरी टीम को धन्यवाद दिया, जिनके कारण श्रीमती चंदा के घर की खुशियाँ वापस लौट आई है।

Created On :   27 July 2021 10:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story