राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में नितीन शिंगणे को स्वर्ण पदक

Gold medal for Nitin Shingane in state level karate competition
राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में नितीन शिंगणे को स्वर्ण पदक
उपलब्धि राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में नितीन शिंगणे को स्वर्ण पदक

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। भोकरदन में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्थानीय प्रबोधन विद्यालय के छात्र नितीन शिंगणे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। कराटे एसोसिएशन की ओर से भोकरदन तहसील सिल्लोड में राज्यस्तरीय सबजूनियर कराटे विजेता पद प्रतियोगिता में राज्य के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए थे। सब जूनियर गुट में प्रबोधन विद्यालय के छात्र नितीन शिंगणे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस सफलता के लिए प्रधान अध्यापक प्रवीण महाजन, ओमप्रकाश नवाल, अरविंद सैतवाल, क्रीड़ाशिक्षक रवींद्र गणेशे, वैशाली शिंदे ने उसका अभिनंदन किया है।
 

Created On :   28 April 2022 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story