- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- अच्छी खबर - जीएनएम कालेज के...
अच्छी खबर - जीएनएम कालेज के क्वारेंटाइन सेंटर से घर भेजे गए सेंट्रल जेल के 10 प्रहरी
डिजिटल डेस्क सतना। जीएनएम कालेज के क्वारेंटाइन सेंटर में विगत 14 दिनो से आइसोलेट रहे सेंट्रल जेल के सभी 10 प्रहरियों को शुक्रवार को स्वास्थ्य निगरानी की समय सीमा पूरी हो जाने पर छुट्टी दे दी जाएगी। इसी के साथ ही डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफीसर और जिला अस्पताल के सीनियर पैथालॉजिस्ट डा.सीएम तिवारी भी होम क्वारेंटीन से मुक्त होने के बाद 25 अप्रैल से ड्यूटी पर आ जाएंगे। उल्लेखनीय है, एहतियात के तौर पर इन सभी को इंदौर से यहां लाए गए 2 कोरोना संक्रमित रासुका बंदियों समीर और इमरान के प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष रुप से संपर्क में आने के कारण आइसोलेट कर दिया गया था। इससे पूर्व इन सभी को निरंतर निगरानी में रखा गया था, इन सभी के थ्रोट स्वॉब के सेंपल भी जांच के लिए आईसीएमआर लैब जबलपुर भेजे गए थे। किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया। माना जा रहा है कि सेंट्रल जेल में बंद इंदौर के 2 पत्थरबाज रासुका बंदी भी अब खतरे से बाहर हैं। इन दोनों के क्रमश: 2 अलग-अलग थ्रोट स्वाब सेंपल निगेटिव रहे हैं। इन दोनों बंदियो को अलग से सेंट्रल जेल के अंदर ही आइसोलेट किया गया है।
मगर, अभी भी कन्टेनमेंट है केंद्रीय कारागार :-----
इसी बीच अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय कारागार और उसके समूचे आवासीय कैंपस को सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी कन्टेनमेंट एरिया की श्रेणी में रखा गया है। माना जा रहा है कि इसे भी जल्दी ही मुक्त कर दिया जाएगा। संक्रमण की आशंका पर जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया का ये फैसला आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। गौरतलब है, जेल परिसर से लगे तकरीबन 135 घरों की के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम 1447 कैदियों की स्क्रीनिंग कर चुकी है।
प्रिजर्व किए गए कोटा से आए 2 स्टूडेंट के सेंपल :-------
शुक्रवार को यहां उतैली की पीएम आवास कालोनी में आइसोलेट किए गए कोटा से आए 6 में से 2 स्टूडेंट के थ्रॉट स्वाब सेंपल भी जांच के लिए प्रिजर्व किए गए।
उल्लेखनीय है, 23 अप्रैल को कोटा में फंसे 162 विद्यार्थियों को यहां लाने के बाद 156 स्टूडेंट को जहां होम क्वारेटीन किया गया था,वहीं 10 को उतैली स्थित पीएम आवास की कालोनी में आइसोलेट किया गया था। इन्हीं में से 4 शुक्रवार को होम क्वारेंटीन कर दिए गए । उतैली में आइसोलेट विद्यार्थियों के भोजन -नाश्ते और स्क्रीनिंग की की जिम्मेदारी जीएनएम कालेज को सौंपी गई है। जबकि इन्फ्रास्ट्रक्चर और साफ सफाई नगर निगम के जिम्मे आई है। आइसोलेट किए गए विद्यार्थियों के लिए सुबह साढ़े 8 बजे नाश्ता, दोपहर डेढ़ बजे भोजन, रात का भोजन रात में साढ़े 8 बजे से 9 बजे के बीच दिया जाएगा।
10 नए संदेहियों के नमूने आज भेजे जाएंगे :------------
संक्रमण की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को कोटा से आए 2 छात्रों समेत हाटस्पॉट शहरों से आए 10 संदेहियों के थ्रोट स्वाब के सेंपल लिए गए। नमूने जांच के लिए 25 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज रीवा भेजे जाएंगे। डिस्ट्रिक्ट रैपिड रिस्पांस प्रभारी डॉ एसपी तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को रेण्डम सेंपलिंग के तहत हाटस्पॉट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, इंदौर और भोपाल से आने वाले श्रमिकों के गु्रपों में से एक-दो संदेहियों के थ्रोट स्वाब के नमूने लिए गए। इनमें से 8 संदेहियों को जिला अस्पताल के इन्फेक्शिस डिसीज कंट्रोल वार्ड और ट्रामा सेंटर में क्वारेन्टीन किया गया है।
Created On :   25 April 2020 1:15 PM GMT