होटल काउंटर में तोड़ फोड़कर उठा ले गए नगदी

Goons attacked a sweet shop with car and looted all the cash
होटल काउंटर में तोड़ फोड़कर उठा ले गए नगदी
होटल काउंटर में तोड़ फोड़कर उठा ले गए नगदी

डिजिटल डेस्क, सीधी। होटल के काउंटर में कार से टक्कर मारकर तोड़-फोड़ करते हुए बदमाशों ने काफी हंगामा किया और नगदी रुपए लूट कर ले गए। पीड़ित होटल व्यवसायी ने मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करा दी है। घटना गुरूवार की दोपहर 2.30 बजे शहर के जमोड़ी तिराहे की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जमोड़ी तिराहा गोपालदास मार्ग स्थित कार्तिक स्वीट्स होटल व्यवसायी भूपेन्द्र सिंह द्वारा जमोड़ी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है कि गुरूवार की दोपहर 2.30 बजे रंजू सिंह गहरवार अपने दो साथियों जिसमें एक बिट्टू को लेकर आई 10 मारूति कार एमपी 53 सीए 2347 को लेकर होटल पहुंचे। जहां नौकर अनिल साहू से रसमलाई मंगाई। नौकर जब रसमलाई लेकर पहुंचा तो किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने पर सरहंगों द्वारा मारूति कार से होटल के काउंटर में टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और काउंटर में रखे 37 हजार रूपए जो नौकरों का वेतन था, उठा ले गए।

तोड़फोड़ से कीमती काउंटर के साथ करीब 40 हजार कीमत की मिठाईयां एवं कोल्डड्रिंक की क्षति भी हुई है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Created On :   22 Jun 2018 2:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story