- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- गोशाला को गो मंदिर ही माने - सीईओ...
गोशाला को गो मंदिर ही माने - सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले
डिजिटल डेस्क, सागर। जिले में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा आबंटित गो शालाओं का निरीक्षण सीईओ श्री गढ़पाले के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले ने कहा कि गौशाला को गो मंदिर मानकर संचालन करें जिससे हमारी गायों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े उन्होंने कहा कि आप शासन की मंशा अनुरूप एवं कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। उपस्थित सभी स्व सहायता समूह ,सचिव ,सरपंच इत्यादि को चर्चा के दौरान गो शाला को गो मंदिर के रूप में ही मानें जाने की चर्चा की गई। सागर विकास खंड के ग्राम पड़रिया में निर्मित गोशाला में पानी की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए स्टॉप डैम की साफ सफाई एव सड़क के मुर मि करण हेतु निर्देश दिए इस अवसर पर एन आर एल एम की परियोजना समन्वयक श्री हरीश दुबे मौजूद थे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सागर विकासखंड की पड़रिया गौशाला के उपरांत केसली विकास खंड के ग्राम पटना खुर्द गोशाला में वृक्षारोपण करने के उपरांत सहायता समूह की महिलाओं को घास उत्पादन हेतु निर्देश देते हुए गो शालाओ को व्यवसायिक मॉडल बनाने की चर्चा की श्री गढ़वाली ने कहा कि गौशालाओं को व्यवसायिक रूप देने के लिए गोबर से दिए, मूर्ति ,लकड़ी गोबर गैस आदि का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि सागर जिले की समस्त गौशालाये प्रदेश में उत्कृष्ट गोशालाओ का संचालन हो तब जिले का नाम होगा।
Created On :   30 Nov 2020 1:42 PM IST