PDS और केरोसिन सप्लाई वाहनों में नहीं लगे GPS , काला बाजारी रोकने में विभाग नाकाम

GPS not installed in PDS and kerosene supply vehicles
PDS और केरोसिन सप्लाई वाहनों में नहीं लगे GPS , काला बाजारी रोकने में विभाग नाकाम
PDS और केरोसिन सप्लाई वाहनों में नहीं लगे GPS , काला बाजारी रोकने में विभाग नाकाम

डिजिटल डेस्क छतरपुर । उचित मूल्य दुकानों एवं सोसायटी में पीडीएस के खाद्यान के परिवहन में कालाबाजारी रोकने के लिए सप्लाई करने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश पर 6 साल बाद भी जिले में अमल नहीं हो पाया है। जीपीएस सिस्टम लगाकर मॉनीटरिंग करने की योजना वर्ष 2012 में लागू कर दी गई थी। हैरत की बात तो यह है कि छ: साल पहले आदेश मिलने के बाद भी अफसरों ने योजना को लागू करने में दिलचस्पी नहीं ली है। बताया जाता है कि केरोसिन और पीडीएस के वाहनों की लोकेशन ट्रेस करने के उद्देश्य से योजना लागू करने के निर्देश दिए गए थे। केरोसिन का परिवहन कर रहे टैंकरो में जीपीएस
सिस्टम नहीं लगने  से कालाबाजारी रोकने के दावों की असलियत सामने आ गई है। वाहनों के देरी से पहुंचने की जानकारी नहीं मिल पा रही है। लोकेशन नहीं हो पा रही ट्रेस कालाबाजारी रोकने के लिए आपूर्ति विभाग द्वारा महज औपचारिकता पूरी की जा रही है। खाद्यान्न और  केरोसिन वाहन की लोकेशन ट्रेस नहीं होने से जहां
बीच रास्ते में खुर्दबुर्द होने की होने की आशंका बढ़ गई है, वहीं वाहन उठाव के बाद सप्लाई के लिए देरी से पहुंच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जीपीएस सिस्टम नहीं लगे होने की वजह से डिपो से केरोसिन सप्लाई होने के बाद डीलरों द्वारा मनमाफिक स्थानों में स्टॉक कराया जा रहा है। खाद्य विभाग के अफसर वाहनों में अबतक जीपीएस सिस्टम नदारद होने के सवाल पर जबाव देने से बच रहे हैं। हर माह 964 केएल केरोसिन की सप्लाई सर्वाजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों से गरीबों को केरोसिन उपलब्ध कराए जाने के लिए डिपो से हर माह 964 केएल केरोसिन की सप्लाई की जा रही है। जिले में 7 केरोसिन डीलरों के माध्यम से उचित मूल्य दुकानों में मिट्टी का तेल पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जिले के नौगांव  के केरोसिन डीलर बालचंद्र जैन को 96 केएल, मेसर्स वासुदेव ऑयल सर्विस बड़ामलहरा 96 केएल, मेंसर्स  लक्ष्मण दास एण्ड सन्स हरपालपुर 96 केएल, मेसर्स पूिर्णमा पेट्रोलियम राजनगर 84 केएल, मेंसर्स मस्तानी ट्रेडर्स घुवारा 72 केएल, मेंसर्स उमा केरोसिन बक्स्वाहा 60 केएल और मॉ शक्ति ऑयल डिपो बड़ा मलहरा  को 72 केएल के स्टॉक की सप्लाई की जा रही है।
इनका कहना है
व्सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लगे कैरोसिन टेंकरों और पीडीएस की सप्लाई कर रहे वाहनों पर अभी जीपीएस नहीं लग पाया है। डीलरों को वाहन में जीपीएस
लगवाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अब तक क्यों नहीं लग पाया जानकारी ली जाएगी।
 बीके सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी

 

Created On :   6 Jan 2018 1:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story