गैस सिलेण्डर फटने से किराना दुकान जली, परिवार बचा

grocery store Burned due to gas cylinder burst
गैस सिलेण्डर फटने से किराना दुकान जली, परिवार बचा
गैस सिलेण्डर फटने से किराना दुकान जली, परिवार बचा

डिजिटल डेस्क सीधी। घरेलू गैस सिलेण्डर फटने से जहां एक दुकान जलकर खाक हो गई है वहीं घरमें रखा राशन भी जलकर नष्ट हो गया है। घटना में पीडि़त परिवारबाल-बाल बच गया है। घटना चुरहट थानान्तर्गत ग्राम कपुरी की है। पुलिस सेमिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार पटेल पिता चित्रसेन पटेल कपुरी के किराना दुकान में बने एक अलग कमरे में रखा घरेलू गैस सिलेण्डर उस वक्त फट गया जब भोजन पकाया जा रहा था। बताया गया है कि पत्नी द्वारा गैस में दाल पकाने के लिये कुकर चढ़ाकर घर के बाहर चली गई थी। उसी दौरान सिलेण्डर फट गया। गनीमत यह रही कि गैस के फटने के दौरान कोई सदस्य अंदर नहीं था। बताया गया है कि फटते ही सिलेण्डर के कई टुकड़े हो गये हैं जिस कारण से आग फैल गई। आग किराना दुकान तक पहुंच गई जहां रखे सामान में आग लग गई। घटना की सूचना लोगों द्वारा 100 डायल पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस पहुंची और ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास किये तब तक पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। इतना ही नहीं कमरे में रखा राशन भी जलकर नष्ट हो गया है। पीडि़त परिवार के अनुसार करीब 2 लाख की क्षति हुई है।
सूने घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात पार- शहर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। माह व पखवाड़े के भीतर दुकानों या फिर  घरों के ताले टूटते आ रहे हैं। शहर के वार्ड क्र.22 पटेल पुल में एक सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात पार कर दिये। पीडि़त परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। चोरी गये सामान की कीमत 1लाख 25 हजार  बताई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर बरेली निवासी शाबिर हुसैन पिता मजाहिर हुसैन शहर के पटेल पुल में स्थित अपने घर में ताला बंद कर मुहर्रम त्यौहार पर परिवार सहित गांव चला गया था। जिससे अज्ञात चोरों नेसूना घर पाकर ताला तोड़कर घर में रखे सोने का हार तीन नग, मंगलसूत्र तीन नग, अंगूठी पांच नग, चौन दो नग सहित नगदी 6 हजार रूपये के अलावा अन्य कीमती सामानों को पार कर दिया गया। बताया गया है कि घर का ताला टूटा पड़ा देखने पर पड़ोसी सतेन्द्र बहेलिया द्वारा इसकी जानकारी पीडि़त परिवारको मोबाइल के जरिये दिया गया।

 

Created On :   5 Oct 2017 1:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story