गुना: कलेक्टर कुमार पुरूषोत्‍तम ने समस्त विकासखंडों में दिनांक 25 दिसबंर 2020 से "नवजीवन अभियान’’ प्रारंभ करने के दिए निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गुना: कलेक्टर कुमार पुरूषोत्‍तम ने समस्त विकासखंडों में दिनांक 25 दिसबंर 2020 से "नवजीवन अभियान’’ प्रारंभ करने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, गुना। गुना जनपद सभागृह राधौगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री धाकरे द्वारा महिला बाल विकास एवं स्वास्थय विभाग - राधौगढ़ के संयुक्त प्रशिक्षण में कही। शासन द्वारा छोटे बच्चों किशोरी बालिकाओं, गर्भवती व शिशुवती महिलाओं में कुपोषण एवं एनिमिया को दूर करने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी राधौगढ़ विजय सिंह कोरी के द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड राधौगढ़ में आगंनबाड़ी केन्द्र के हितग्राहियों में आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा कुपोषण के तय मापदंडों के अनुसार 240 छोटे बच्चों को चिन्हांकित किया गया है। जिन्हें कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्‍थ्‍य विभाग के साथ साथ जनसहयोग लिया जाकर एक माह के भीतर कुपोषण मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस हेतु जिला एवं खंड स्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को भी अति कम वजन के बच्चों को गोद दिया गया है। कलेक्टर गुना की पहल पर गुना जिले के समस्त विकासखंडों में दिनांक 25 दिसबंर 2020 से ’’ नवजीवन अभियान ’’ प्रारंभ किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्वेश्‍य गुना जिले को कुपोषण मुक्त जिला बनाना है। श्री कोरी के द्वारा बताया गया कि विकासखंड राधौगढ़ में इस हेतु वृहद स्तर पर तैयारी की गई है। जिसमें आज दिनांक 23 दिसंबर 20 को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की 33 ए.एन.एम. 03 एस.एच.ओ. 228 आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नवजीवन अभियान के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर पर्यवेक्षिका श्रीमती वंदना दुबे द्वारा उपस्थित समस्त प्रशिक्षणार्थियों को नवजीवन अभियान की गाईडलाईन से अवगत कराया गया। सीडीपीओ राधौगढ़ के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चिन्हांकित किये गये प्रत्येक सेम बच्चे को दिये जाने वाले दैनिक पूरक पोषण आहार के अतिरिक्त एक-एक माह का अतिरिक्त पूरक पोषण आहार स्‍टॉक में रखने एवं बच्चों को प्रोटीनयुक्त पावडर व दूध सहित अन्य विटामिन-प्रोटीनयुक्त दवायें अपनी निगरानी में सेम बच्चों को सेवन कराने एवं नवजीन अभियान को शत-प्रतिशत रूप से सफल बनाने कि निर्देश दिये गये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के बी.सी.एम. श्री शुक्ला के द्वारा आगामी माह मे संचालित किये जाने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयार से भी अवगत कराया एवं श्री बी.ई. श्री रधुवीर सिंह के द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया गया। चाई के ब्‍लॉक को-आर्डिनेटर श्री जगदीश बैरागी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को एनिमिया उन्मूलन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई, प्रशिक्षण में महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षिक श्रीमती आशा पाराशर, मंजू राठौर, सुरभि कुशवाह, संतोष विजयवर्गीय, चन्द्रकला शर्मा व शलिनी शर्मा भी उपस्थित रहे। अभियान को सफल बनाने हेतु जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री डी.एस.जादौन ने सभी विकास खण्‍ड अधिकारियों से अपील की है कि वे कलेक्‍टर द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में समय-सीमा में कार्यक्रम आयोजित कर नवजीवन अभियान को सफल बनाएं।

Created On :   24 Dec 2020 9:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story