प्रधानमंत्री स्‍वनिधि संवाद से बड़ी संख्‍या में जुडे़ जिले के लाभार्थी रैंकिंग के आधार पर गुना जिला देश में छठवे स्‍थान और प्रदेश की नगर पालिकाओं में प्रथम स्‍थान पर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
प्रधानमंत्री स्‍वनिधि संवाद से बड़ी संख्‍या में जुडे़ जिले के लाभार्थी रैंकिंग के आधार पर गुना जिला देश में छठवे स्‍थान और प्रदेश की नगर पालिकाओं में प्रथम स्‍थान पर

डिजिटल डेस्क, गुना। गुना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री द्वारा आज प्रदेश के हितग्राहियों से वीडियो कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से स्‍वनिधि संवाद किया गया। उन्‍होंने स्‍वनिधि संवाद माध्यम से प्रदेश के एक लाख स्ट्रीट वेंडर के खाते में ₹10-10 हजार रूपये पहुंचने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम का बड़ी स्‍क्रीन पर सीधा प्रसारण गुना नगर पालिका परिषद द्वारा मानस भवन में हितग्राहियों को दिखाया एवं प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिसोदिया, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, कलेक्टर श्री कुमार परूषोत्‍तम, पुलिस अधीक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्‍वनिधि संवाद के लाइव प्रसारण दिखाये जाने उपरांत जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्रीमती सोनम जैन द्वारा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि स्‍वनिधि पोर्टल की जानकारी के अनुसार देश में 6वें नंबर पर है तथा मध्य प्रदेश में पांचवें नंबर पर है। गुना जिले के ऊपर जो चार शहर हैं वह महानगर होते हुए नगर निगम हैं। उन्‍होंने बताया कि इस प्रकार गुना जिला प्रदेश की नगर पालिकाओं में प्रथम स्थान पर है। कार्यक्रम में इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित स्ट्रीट वेंडर्स को अतिथियों द्वारा उनके खाते में 10 हजार रूपये पहुंचाए जाने के प्रमाण पत्र वितरित किए। जिसमें श्रीमती हेमलता, श्री प्रेम नारायण जाटव, श्री लालाराम परिहार, श्री अशोक कर्णधार, श्री विवेक एवं श्री विष्णु नामदेव को प्रमाण पत्र एवं उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे डिजिटल पेमेंट हेतु क्यूआर कोड स्टैंडी प्रदान किए। उल्‍लेखनीय है कि गुना नगर पालिका द्वारा प्रारंभ से ही इस योजना में किये गये कार्य की सराहना बार बार विभागीय मंत्री प्रमुख सचिव व सचिव द्वारा की जा चुकी है। जिसमें मुख्य तौर पर क्‍यूआर कोड जनरेटर डिजिटल पेमेंट हेतु प्रोत्साहन का कार्य सबसे ज्यादा अच्छे से किया जा रहा है। इस हेतु अंबेडकर भवन में विगत 20-22 दिन से लगातार कैंप का आयोजन किया गया है जहां पर हितग्राहियों के यूपीआई आईडी बनाकर क्यूआर कोड के स्टेडी स्टीकर प्रदान किए जा रहे हैं।

Created On :   10 Sep 2020 10:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story