- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- जहरीला अनाज खाने से आधा दर्जन गायों...
जहरीला अनाज खाने से आधा दर्जन गायों की मौत-पुलिस जुटी जांच में
डिजिटल डेस्क छतरपुर। यहां जहरीला अनाज खाने से 6 गायों की असमय मौत हो गई। गायों की अकाल मौत होने से जहां इनके पालकों में रोष व्याप्त है वहीें जनसामान्य एवं हिंदूवादी संगठनों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पुलिस से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बकस्बाहा में जहरीला अनाज खाने से आधा दर्जन गाय काल के गाल में समा गई। मृत गायों में 3 गायें मदन चौरसिया निवासी बकस्बाहा की 1 गाय व्रन्दावन दुबे की तथा 2 गायों के मालिको की पहचान नहीं हो सकी है। ये महज वो गिनती है जिनकी पुष्टि हुई जो जहर युक्त अनाज खा कर जंगल या खेतों तरफ गई उन गायों की गिनती नही हो सकी।
पुलिस कर रही जांच
गायों की मौत का मामला सामने आतें ही पुलिस हरकत में आ गई और अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला जहरीला पदार्थ खाने का लग रहा है अत: जांच की जा रही है कि घटना कैसे घटित हुई। लोगों ने शिकायत की है कि व्यापारियों व्दारा जहरीला अनाज दुकानों के बाहर फेंका गया था जिसे खाकर ही गायों की मौत हुई। इस शिकायत के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है।
समाज सेवी संगठनों का कहना है कि इन बेगुनाह जानबरो की मौत के संबंध में अगर सोचा जाय कि आखिर कार इन जानबरो की मौत का जिम्मेदार कौन है तो सबसे पहले उन व्यापारियों का नाम आता है जो दवाई युक्त अनाज रखते है ओर फिर उसे छान के खुले में फेंक देते है जिसको खाने से बेजुवान जानवरो को मौत होती है जहरीले दवाई युक्त अनाज खाने से ही हुई है। इसकी पुष्टि पशु चिकित्सालय मे पदस्थ डाक्टरो द्वारा की गई।
पूरे मामले की जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी धनसींग नलवाय ने गाय का पोस्टमार्टम करवा के मामले की जांच सुरु करदी है। व्यापारियों द्वारा चने को छान कर उसको खुले में फेंक दिया गया था जिसको खाने से आधे दर्जन से भी अधिक गायों की मौत हुई है। मामला पूरी तरह स्पष्ट हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने की तुरंत कार्यवाही की मांग की है।
Created On :   8 May 2018 5:12 PM IST