- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पायली गांव के वाशिन्दों की पत्र...
पायली गांव के वाशिन्दों की पत्र याचिका पर सुनवाई 6 को
डिजिटल डेस्क जबलपुर । संभागीय मुख्यालय से महज 60 किमी की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पायली गांव के वाशिन्दों की पत्र याचिका पर हाईकोर्ट में अब 6 जुलाई को सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बैंच ने शुक्रवार को शासन को जवाब के लिए समय देकर सुनवाई मुलतवी कर दी। सिवनी जिले के घंसौर विकासखण्ड के ग्राम पायली में रहने वाले चेनसिंह डेहरिया व अन्य की ओर से यह पत्र 18 जून को भेजे गए इस पत्र की सुनवाई हाईकोर्ट द्वारा जनहित याचिका के रूप में की जा रही है। पत्र में आरोप है कि रोजगार के साधन न होने के कारण गांव के गरीब अपने परिवार को नहीं पाल पा रहे। पीएम आवास योजना के तहत वहां पर एक भी नहीं बना। कलकुही से पायली तक सड़क न होने से छात्रों को दिवारी, शिकारा और सूरजपुरा के स्कूलों तक आने-जाने में दिक्कतें होती है और गांव में कुछ शौचालए आधे-अधूरे बनाए गए जिससे शौच के लिए लोग जंगल और नर्मदा किनारे जाने मजबूर हैं। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्पेन्द्र यादव हाजिर हुए।
Created On :   27 Jun 2020 2:25 PM IST