बाईक सवार दंपत्ति को कार ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक

Husband and wife got rammed by car, wife died and husband critically injured
बाईक सवार दंपत्ति को कार ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक
बाईक सवार दंपत्ति को कार ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क, हरपालपुर। यहां अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहे एक दंपत्ति को कार चालक ने ऐंसी टक्कर मारी की बाइक चालक की पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाईक सवार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर खबर ली। उधर हाईवे में शव रखकर लोगों ने जाम लगा दिया।

जा रहा था रिश्तेदार के यहां
दु:ख भरी सूचना सुनकर दंपत्ति गमी में शामिल होने हरपालपुर आ रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके ऊपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ेगा। बाइक को कार चालक ने तेज रफ्तार से पीछे से टक्कर मारी, जिससे उसमें सवार नामदेव दंपत्ति दुर्घटना के शिकार हो गए। इस हादसे में पत्नि की मौत हो गई, जबकि पति बुरी तरह घायल है। ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों की जमकर खबर ली और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं शव रखकर लोगों ने जाम लगा दिया था। तहसीलदार ने लोगों को समझाइश दी और एक घंटे बाद जाम खुलवाया।

कार चालक को भीड़ ने पीटा
जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर थानांतर्गत ग्राम बुखारा के रहने वाले दीपचंद्र नामदेव मोटरसाईकिल क्रमांक यूपी 93 एव्ही 6741 से अपनी पत्नी रामरती के साथ हरपालपुर आ रहे थे। हरपालपुर से चंद किलोमीटर पहले सौंरा पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी को पीछे से आ रही कार क्रक्रमांक यूपी 93 एयू 4107 के चालक ने दोपहर करीब 03 बजे जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाईक सवार पेट्रोल पंप की ओर मुड़ने की कोशिश कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। इस घटना में रामरती नामदेव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दीपचंद्र नामदेव बुरी तरह घायल हुए हैं।

घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर खबर ली। उधर हाईवे में शव रखकर लोगों ने जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर हरपालपुर थाना प्रभारी के अलावा अलीपुरा थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर, नौगांव तहसीलदार बीपी सिंह मौके पर पहुंच गए। करीब 1 घंटे तक समझाइश देने के बाद लोग मौके से हटे। उधर घायलों को डायल 100 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।

 

Created On :   28 Feb 2019 7:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story