मातृशक्ति स्वस्थ रहेंगी तो संपूर्ण समाज स्वास्थ रहेगा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मातृशक्ति स्वस्थ रहेंगी तो संपूर्ण समाज स्वास्थ रहेगा

डिजिटल डेस्क, सागर। मातृशक्ति जब स्वस्थ रहेंगी तो संपूर्ण समाज के साथ-साथ परिवार भी स्वस्थ रहेगा, उक्त विचार संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के डीआरसीसी भवन में गर्भवती महिलाओं के लिए सहज प्रसूति प्रीनेटल फिजियोथेरेपी सेंटर के लोकार्पण, शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर श्रीमती अनू शैलेंद्र जैन, कलेक्टर श्री दीपक सिंह , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले ,सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध,डॉ ज्योति चौहान ,सहित डॉक्टर जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

श्रीमती अनू शैलेंद्र जैन ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जारी की गई यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए यह सेंटर मध्य प्रदेश में प्रथम है। गर्भवती महिलाओं के लिए सहज प्रीनेटल फिजियोथैरेपी सेंटर डॉ की क्रियान्वयक श्रीमती अंशुल ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाएं अपने गर्भकाल को चिंता मुक्त होकर पूर्ण करें, उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं डर मुक्त होकर प्रसाव प्रक्रिया पूर्ण कराएं। संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि जब मातृशक्ति पूर्ण स्वस्थ होगी तभी हमारे परिवार एवं समाज स्वास्थ रहेगा, क्योंकि मातृशक्ति से ही सभी कार्य संपन्न होते हैं। कलेक्टर से दीपक सिंह ने कहा कि जिले में मातृ मृत्यु रोकने के लिए जिले में समस्त प्रकार के प्रयास किए जाएं, क्योंकि प्रसव काल के दौरान या प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत बहुत ही गंभीर विषय है, उसे रोकने के लिए गर्भवती महिलाओं को फिजियोथैरेपी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाईगी।

Created On :   9 March 2021 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story