अवैध रूप से चल रहे बॉयोडीजल पम्पों पर छापा, दो पम्प शील्ड

Illegally running biodiesel pumps raided, two pump shields
अवैध रूप से चल रहे बॉयोडीजल पम्पों पर छापा, दो पम्प शील्ड
पन्ना अवैध रूप से चल रहे बॉयोडीजल पम्पों पर छापा, दो पम्प शील्ड

डिजिटल डेस्क , पन्ना। खुुलेआम बिना एनओसी के बॉयोडीजल पंप चल रहे है इसकी जानकारी आज तब सामने आई जब सूचना मिलने पर जिला आपूर्ति कार्यालय में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री सरिता अग्रवाल द्वारा ऑयल कम्पनी के सेल्स मैनेजरों के साथ पन्ना से लगे पुरूषोत्तमपुर तथा गुनौर के ब्लॅाक के तिदुनहाई ग्राम में चले रहे बॉयोडीजल पंप की जांच कार्यवाही की गई तो पाया गया कि दोनों स्थानों मे बिना अनुमति बॉयोडीजल पंप संचालित हो रहे है। जिन्हें पहँुची टीम द्वारा शील्ड करते हुये जांच कार्यवाही की जा रही है। पन्ना के पुरूषोत्तपुर में राम सजीवन बॉयोडीजल पंप के नाम से संचालित बॉयोडीजल पंप से १३ हजार ८६५ बॉयोडीजल जिसकी कीमत १३ लाख १० हजार ३७५ रूपये की जप्ती की गई। वहीं तिदुनहाई में जब टीम ने कार्यवाही की उस समय पंप संचालनकर्ता के नहीं मिलने की वजह से बॉयोडीजल के स्टाक का पता नही चलने पर उसके शील्ड किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री सरिता अग्रवाल ने की गई। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि पन्ना के समीप पुरूषोत्तमपुर में राम सजीवन बॉयोडीजल पंप से बॉयोडीजल का विक्रय बिना एनओसी के होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद जांच कार्यवाही के लिये इंडिय ऑयल कॉर्पोरेशन के सेल्स आफिसर अनिल चौहान तथा भारत पेट्रोलिय कार्पोरेशन के सेल्स आफिसर रजत यादव के साथ पुरूषोत्तमपुर पहँुचकर बॉयोडीजल पंप के जांच की। जिसमें यह सामने आया कि पंप के प्रोपराइटर सावित्री साहू है तथा प्रबंधन कार्य अमित गुप्ता द्वारा किया जा रहा है एवं बिना एनओसी के अवैध रूप से बॉयोडीजल बेचे जाने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर कार्यवाही के दौरान पंप में १३८६५ लीटर बॉयोडीजल पाया गया जिसकी कीमत १३लाख १० हजार रूपए आंकी गई। पंप में पाये गये बॉयोडीजल को जप्त किया गया साथ ही साथ पंचनामा कार्यवाही करते हुये पंप को शील्ड किये जाने की कार्यवाही की गई। टीम पुरूषोत्तमपुर में कार्यवाही करने के बाद इसी तरह से गुनोैर के तिदुनहाई में बिना एनओसी के चल रहे बॉयोडीजल पंप की जानकारी का सत्यापन करने के लिये शाम करीब ५:३० बजे पहँुची तिदुनहाई ग्राम में जय मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन के नाम बॉयोडीजल पंप संचालित पाया गया। उक्त बॉयोडीजल पंप में चौकीदार जीतेन्द्र वर्मा मिला जिससे पूछताछ करने पर तत्कालिक रूप से पंप के संचालनकर्ता की स्थिति स्पष्ट नही हो पाई। उक्त बॉयोडीजल पंप को भी एनओसी जारी नही हुई है जिस पर पंचनामा कार्यवाही करते हुये मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन के नाम संचालित बॉयोडीजल पंप को शील्ड किया गया है जांच जारी है।

Created On :   2 April 2022 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story