एक दूजे के नहीं हुए तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी

in case of not becoming couple the lovers suicide by poisoning
एक दूजे के नहीं हुए तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी
एक दूजे के नहीं हुए तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी

डिजिटल डेस्क छीरपुर/लवकुशनगर/ । बीती रात चंदला थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव में एक प्रेमी युगल ने एक दूजे के न होने पर जहर खाकर जान गवा दी । इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई । मिली जानकारी के अनुसार बिलहरी निवासी गिल्लू यादव 26 वर्ष संध्या अहिरवार 19 वर्ष का करीब ढाई वर्ष से एक दूसरे से प्रेम करते थे । उनके प्रेम की कहानी आस पास गांवो सहित बिलहरी में चर्चा में रही । लड़की के पिता शिव प्रसाद को इस बारे में जैसे ही पता चला उसने संध्या का रिस्ता चंदपुरा थाना गौरिहार में अपने स्वजातीय बंधु के यहा पक्का कर दिया ।
दोनों ने खाया सल्फास
15 अप्रैल को संध्या की सगाई तय हुई एवं उसका विवाह 5 मई को नियत हुआ इस विवाह की तैयारियां भी शुरू हुई सगाई एवं विवाह की तारीखो का ऐलान होते ही शनिवार की रात 12 बजे संध्या ने अपने प्रेमी गिल्लू यादव के घर पहुची और दोनो ने यह निश्चय किया कि वह इस जन्म एक साथ नही रह सकते तो जान देकर अगले जन्म एक साथ रहने की कसम खाकर सल्फास की गोलियो खा लीं ।  गम्भीर अवस्था मे दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवकुशनगर लाया गया इस घटना में संध्या की मौत रास्ते मे हो गई जबकि गुल्लू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया । जिला अस्पताल ले जाते समय महाराजपुर के निकट उसने भी प्राण त्याग दिए रविवार को पुलिस सुरक्षा के बीच मृतिका संध्या और गुल्लू का अंतिम संस्कार गांव में कराया गया।  घटना की सूचना पर चंदला थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुचे और घटना स्थल पहुचे और शिवराम अवस्थी के मकान से जहा प्रेमी किराये से रहता था वहां से सल्फास की खाली डिब्बी एवं एक लोटा जप्त किया है । जिसमे सल्फास की गोलियां पानी मे घोली गई थी उनको जप्त कर कब्जे में लिया गया है । सुबह एफ एस एल प्रभारी रत्नेश शुक्ला ने घटना स्थल का मुआयना किया पुलिस की समझाइस के बाद दोनो शवो का अंतिम संस्कार किया गया इस घटना के बाद गांव मे सनसनी फैली हुई है
जिस दिन सगाई होनी थी जली चिता
मृतिका संध्या का रिस्ता पक्का होने के बाद रविवार 15 अप्रैल को सगाई का कार्यक्रम रखा गया लेकिन उसने प्रेमी के साथ जहर खाकर जान गवा दी सगाई के दिन नजदीकी रिस्तेदारो का आना तय था और आये भी लेकिन खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया सगाई के कार्यक्रम की जगह उसके अंतिम संस्कार में नजदीकी रिस्तेदार शामिल हुए

 

Created On :   16 April 2018 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story