- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीहोर
- /
- सीहोर: ऑनलाईन भाषण प्रतियोगिता में...
सीहोर: ऑनलाईन भाषण प्रतियोगिता में छात्र संजय भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया टी.बी.हारेगा, देश जीतेगा... विषय पर आयोजित की गई थी
डिजिटल डेस्क, सीहोर। सीहोर राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टी.बी.नोटिफिकेशन पखवाड़ा के अंतर्गत विषय टी.बी. हारेगा, देश जीतेगा विषय पर ऑन लाईन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.जे.डी.कोरी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्या. सीहोर के छात्र संजय भारती ने प्राप्त किया गया उन्हें 1000/-(एक हजार रूपए) का पुरस्कार समारोहपूर्वक आयोजन में दिया जाएगा। द्वित्त्तीय स्थान कु.सुहानी वर्मा शास.मॉडल स्कूल, तथा फैजान अगवान एमटीटी हॉयर सेकेण्डरी स्कूल सीहोर ने प्राप्त किया दोनों ही छात्रों को 700-700/-रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। तृतीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट उच्च.माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कु.ईशा राठौर द्वारा प्राप्त किया गया इन्हें 500/-रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। प्रोत्साहन पुरस्कार हाईस्कूल ग्वालटोली की छात्रा कुमारी पूजा मेवाडा, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल तथा कुमारी साक्षी यादव ग्वालटोली स्कूल तथा आक्सफोर्ड स्कूल की छात्रा कुमारी रिमझिम राठौर ने प्राप्त किया उक्त सभी छात्राओं को 300-300/- रूपये की राशि क्षय नियंत्रण विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में 7 स्कूलों के 22 छात्र/छात्राओं ने हिस्सा ने लिया था। प्रतियोगिता के लिए ऑन लाईन प्रतियोगिता संपन्न कराने में जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई। प्रतिभागियो ने 2025 तक भारत को क्षय मुक्त बनाने तथा टीबी हारेगा, देश जीतेगा विषय की थीम पर विस्तार से ऑनलाईन विचार रखें। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी उत्कृष्ट एवं प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्रों का भी वितरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने समस्त पुरस्कार विजेता छात्रों तथा प्रतिभागी समस्त छात्रों को ऑन लाईन भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी है।
Created On :   23 Oct 2020 2:53 PM IST