- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- सागर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए...
सागर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए रतनगढ़ मेला इस वर्ष प्रतिबंधित रहेगा जिला प्रशासन ने ऑनलाईन लिंक के माध्यम से दर्शन करने की नागरिकों से कीअपील
डिजिटल डेस्क, सागर। सागर दतिया जिले के तहत आने वाले रतनगढ़ माता मंदिर में प्रतिवर्ष दीवाली दोज पर मेले का आयोजन होता है। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन के पालन में इस वर्ष 15 से 17 नवम्बर 2020 तक आयोजित होने वाला रतनगढ़ मेला प्रतिबंधित रहेगा। दतिया जिला प्रशासन ने जिले एवं अन्य स्थानों से आने वाले लोगों से अपील की है कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है । संक्रमण से बचने हेतु 15 से 17 नवम्बर 2020 तक रतनगढ़ पहुंचने के कार्यक्रम स्थगित कर मंदिर दर्शन अगली तिथि में करें कोरोना संक्रमण को देखते हुए दतिया जिले की सीमाओं से लगे जिले एवं अन्य प्रातों के जिला प्रशासन द्वारा रतनगढ़ मेले में जाने वाले वाहनों को रोकने की कार्यवाही की जाएगी। इस असुविधा को ध्यान में रखते रतनगढ़ मेले में आने वाले नागरिकों से आग्रह है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए 15 नवम्बर से 17 नयम्बर 2020 तक दीवाली दोज पर रतनगढ़ आने वाले अपने कार्यक्रम स्थगित रखे जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि माता रानी की आराधना अपने घरों पर ही www.ratangarhmatamandir.in लिंक के माध्यम से लाइव दर्शन करें।
Created On :   13 Nov 2020 3:20 PM IST