- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- सागर में जिला अस्पताल से मासूम का...
सागर में जिला अस्पताल से मासूम का अपहरण , बंद थे अस्पताल के कैमरे, पुलिस कर रही तलाश
बिस्किट के बहाने 6 माह के मासूम को ले गई अज्ञात महिला
डिजिटल डेस्क सागर । जिला अस्पताल से एक अज्ञात महिला 6 महीने के बच्चे का अपहरण कर ले गई। घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की है, जब मासूम की 10 वर्षीय चचेरी बहन उसे वार्ड से बाहर घुमाने लाई, तभी बच्ची को बिस्किट लाने को कह एक महिला ने बच्चे को ले लिया और वहां से गायब हो गई। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया, सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, जरुआखेड़ा पुलिस चौकी के गांव पालीतोड़ा में रहने वाले मनोज अहिरवार की पत्नी रवीना बुखार और खून की उल्टियां होने पर सोमवार को अस्पताल के वार्ड नंबर 1 में भर्ती कराया गया था। उसके 6 माह के बच्चे की देखरेख वहां मौजूद परिवार के सदस्य कर रहे थे। बुधवार को मनोज की भतीजी शिवानी वार्ड के बाहर उसे खिला रही थी, तभी पीले रंग की साड़ी पहने आई महिला ने शिवानी को 20 रुपए बिस्किट लाने के लिए दिए और बच्चे को अपनी गोद में ले लिया। शिवानी आधे रास्ते से ही लौट आई, लेकिन महिला वहां नहीं थी, उसने वार्ड में जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। बच्चे के गायब होने की खबर पर अस्पताल में हड़कंप मच गया।
सूचना पर गोपालगंज थाना टीआई उपमा सिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंची, महिला की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखने की बात हुई तो पता चला कि अस्पताल के कैमरे बंद पड़े हैं। पिता मनोज की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। हुलिया के आधार पर जिले में महिला की तलाश की जा रही है।
Created On :   4 Feb 2021 2:11 PM IST