प्रेषित पत्रों पर समय पर कार्यवाही करने के निर्देश मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बैठक में की समीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
प्रेषित पत्रों पर समय पर कार्यवाही करने के निर्देश मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बैठक में की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को शिवपुरी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक कर प्रेषित किए गए आवेदन पत्र, आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरण, संजीवनी क्लीनिक और स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत लाभ वितरण की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी सक्रिय होकर काम करें। अनावश्यक कोई भी काम लंबित नहीं होना चाहिए। विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को समय पर लाभ मिलना चाहिए और जो आवेदन पत्र प्रेषित किए जाते हैं उन पर समय पर कार्यवाही कर जवाब भेजें। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान चलाकर कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने बैठक में एक-एक कर सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 11 लाख, 89 हजार से अधिक हितग्राही चिन्हित किए गए हैं। जिले में 5 शासकीय और एक निजी चिकित्सालय में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है। अभी नवंबर माह में लगभग 52 हितग्राहियों को 50 लाख की सहायता आयुष्मान भारत योजना के तहत दी गई है। शहर में तीन क्षेत्रों में ठकुरपुरा, मनियर और नीलघर चौराहा इन तीन एरिया में संजीवनी क्लीनिक खोले जाना है। इसकी समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि संजीवनी क्लीनिक का काम जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने 15 दिवस में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा, वन मंडल अधिकारी श्री लवित भारती, एसडीएम अरविंद बाजपेई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक में स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री श्रीमती सिंधिया ने स्पष्ट कहा है कि सभी बैंक मैनेजर के काम में प्रगति दिखना चाहिए। आगामी माह में होने वाली बैठक में सभी बैंकों द्वारा लाभ वितरण के प्रकरणों में बढ़ोतरी दिखना चाहिए। बैंक मैनेजर स्वरोजगार योजनाओं के लाभ वितरण में रूचि दिखाएं अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को भी निर्देश दिए हैं कि समन्वय कर काम कराएं। जिन हितग्राहियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। स्व सहायता समूहों को आईटीआई से जोड़ा जाए बैठक में समीक्षा करते हुए मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाएं सक्रिय होकर काम कर रही हैं। समूह की महिलाओं को आईटीआई से जोड़ा जाए और उन्हें विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया जाए ताकि उनका कौशल विकास हो सके और वह और बेहतर काम कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए योजना बनाएं और स्व सहायता समूहों को आईटीआई से जोड़ें। शिकायत पत्रों की समीक्षा बैठक में शहर के नागरिकों की समस्याओं को लेकर प्राप्त होने वाले शिकायत पत्रों की समीक्षा करते हुए मंत्री श्रीमती सिंधिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन की समस्या निराकरण को प्राथमिकता से लें। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Created On :   12 Dec 2020 8:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story