गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन सुक्रोज शिविर 4 फरवरी को -

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन सुक्रोज शिविर 4 फरवरी को -

डिजिटल डेस्क, सीधी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि सीधी जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को नियंत्रित करने के लिए जिले में नवाचार एवं आवश्यक सुविधाओं के लिए पहल की जा रही है। जैसे उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, समय पर रेफर एवं ट्रांसपोर्टेशन हेतु वाहन व्यवस्था के साथ जिले के अंतर्गत रक्ताल्पता वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कराया गया है। मातृ मृत्यु का सबसे बड़ा कारण खून की कमी अर्थात एनीमिया का होना है इसलिए एनीमिया को दूर करने के लिए अभियान के रूप में समस्त चिन्हित एनेमिक गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज की खुराक देने के लिए 4 फरवरी को जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्रत्येक के मान से क्रमश: 120, 80, 60, 20 का लक्ष्य आवंटित करते हुए जिले में समस्त एनेमिक गर्भवती महिलाओं को एक साथ आयरन सुक्रोज चढ़ाया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त मैदानी कार्यकर्ता, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ए एन एम, आशा सहयोगी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेक्टर सुपरवाइजर अपने-अपने सेक्टर में कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण करते हुए सहयोग प्रदान करेंगे और प्रत्येक एच डब्लू सी पर 20, पी एच सी पर 60 एवं सी एच सी पर 80 तथा जिला अस्पताल पर 120 गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज लगवाने के लिए उचित व्यवस्था बनायेगे। सभी जनमानस एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने अपील की है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

Created On :   29 Jan 2021 10:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story