स्वीप प्लान 2020 के अंतर्गत जन जागरण अभियान चलाया गया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्वीप प्लान 2020 के अंतर्गत जन जागरण अभियान चलाया गया

डिजिटल डेस्क, सागर। स्वीप प्लान 2020 के अंतर्गत एवं कलेक्टर सागर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से शासकीय महाविद्यालय राहतगढ के तत्वाधान में वार्ड क्रमांक 1 ने जन जागरण अभियान चलाया जिसके अंतर्गत लोगों को मतदान के संबंध में शासन के नए निर्देशों की जानकारी दी जिसमें वरिष्ठ मतदाताओं महिलाओं एवं अपाहिज लोगों के लिए निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में टीम जाकर उनके घर पर ही मत पत्र द्वारा उनका मतदान कराएगी एवं हर मतदान केंद्र पर कोविड-19 के निर्देशों का विशेष ध्यान रखा जाएगा कोविड-19 विशेष लक्षण सर्दी खांसी बुखार आदि होने पर उनके टेम्परेचरकी जांच की जाएगी एवं उन्हें मतदान के आखिरी घंटे में मतदान कराया जाएगा। लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य हमारा सबसे महत्वपूर्ण दायित्व है की कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं मतदान करें एवं लोगों का सहयोग करें उन्हें समझाइश दें ताकि ताकि वे सावधानी से मतदान में हिस्सा ले सरकार को बनाने में अपना योगदान दें यदि कोई करोना पाजीटिव मतदाता मतदान करने के लिए आता है तो पूरी मतदान कराने वाली टीम पीपीटी किट पहन कर कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को मतदान कराएगी यह सब मतदान के आखिरी घंटे में होगा प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्लान राहतगढ डॉ वीणा तिवारी ने कोविड-19 से बचाव रखते हुए से बचाव रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया वह समझाइश दी स्वीप प्लान प्रभारी संदीप जैन ने स्वीप प्लान के स्टेच्यु तख्तियों एवं नारों के द्वारा शासन के नए निर्देशों को लोगों तक पहुंचाया कार्यक्रम में स्वीप प्लान के एंबेसडर प्रदीप प्रजापति नृपेंद्र पाराशर बंदना गौंड सहित बड़ी मात्रा में विद्यार्थियों ने सहभागिता दी एवं मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया कार्यक्रम में डॉ चंदन सागर आशीष रैकवार शरद भारद्वाज विकास सोनी राजेंद्र प्रसाद भारती डॉ दीप्ति जैन डॉक्टर कंचन दुबे सुश्री नेहा दुबे भावना बघेल दादूराम साकेत विकास विश्वकर्मा श्रीकांत रिंगे कुंदन पटेल ममता रैकवार लखन पटेल सहित बड़ी मात्रा में विद्यार्थी शामिल हुए।

Created On :   28 Oct 2020 2:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story