झाबुआ: पीसी एंड पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
झाबुआ: पीसी एंड पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई

डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ गर्भ धारण पुर्व और प्रसव पुर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत गठित पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में आयोजित हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्व प्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर जिला सलाहकार समिति के सदस्यों को पीएनडीटी के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ठाकुर ने लिंगानुपात एवं पीएनडीटी के कार्यो के बारे में चर्चा की। जिला सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. आई.एस.चौहान द्वारा प्रस्तावना का वाचन कर पीएनडीटी के उद्देश्य से अवगत कराया जाकर बेटी बचाव अभियान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला सलाहकार समिति द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ की सोनोग्राफी मशिन के लिए ऑन लाईन आवेदन को स्वीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया। जिले में संचालित समस्त सोनोग्राफी सेंटरों को सुचना पत्र जारी सोनोग्राफी मशिन चालु तथा बन्द स्थिति से समय सीमा में अवगत कराए जाने तथा समय सीमा से जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में कार्यवाही करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। साथ ही आस्था क्लीनिक राणापुर द्वारा नवीनीकरण के आवेदन का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि संबंधित द्वारा छः माह के प्रशिक्षण के आधार पर सोनोग्रामी मशिन का संचालन किया जा रहा है। जिला सलाहकार समिति द्वारा संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देशों के परिपालन में आस्था क्लीनिक राणापुर के संचालक द्वारा शासन द्वारा निर्धारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आवेदक के नवीनीकरण को रोके जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सिविज सर्जन सह. मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एस.बघेल, अध्यक्ष एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.एस.चौहान, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सदस्य डॉ. सोनल रावत, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज अरोरा, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री बी.एस.रावत, नोडल अधिकारी पीएनडीटी डॉ. एस.एस.गाडरिया, जिला अभियोजन अधिकारी श्री मुकेश कौशल, डीएलओ डॉ. ए.के.पठान उपस्थित थे। बैठक के अन्त में जिला सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. एस.एस.गाडरिया ने आभार व्यक्त किया।

Created On :   1 Jan 2021 8:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story