कवर्धा : प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 19 लाख रूपए की स्वीकृति स्वीकृत
डिजिटल डेस्क, कवर्धा। कबीरधाम जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जनपद पंचायत कवर्धा और पंडरिया के विभिन्न ग्रामों में सी.सी.रोड निर्माण, रंगमंच निर्माण एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्यो के लिए 19 लाख 69 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत इंदौरी के आदिवासी मोहल्ला में रंगमंच निर्माण के लिए 1 लाख 999 रूपए, ग्राम पंचायत कोसमंदा के आदिवासी मोहल्ला में रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बहरमुड़ा के आदिवासी मोहल्ला में रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपएऔरग्राम पंचायत बानों के ग्राम कुआं में सांस्कृतिक निर्माण के लिए 2 लाख रूपए प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इसी तरह जनपंद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत पेण्ड्रीकला में आंगनबाड़ी से स्नेही के तक सीसीरोड़ निर्माण के लिए 1.90 लाख रूपए, राधे के घर से छेदि के घर तक सीसीरोड़ निर्माण के लिए 1.90 लाख रूपए, बजरंगबली मंदिर से भानू के घर तक सीसीरोड़ निर्माण के लिए 1.90 लाख रूपए, ग्राम पंचायत भगतपुर में स्कूल के पास रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत निंगापुर में महामाया मंदिर के सामने रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए एवं ग्राम पंचायत डबरी के कमल श्रीवास्तव के घर के पास रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। कार्य एजंेसी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को बनाया गया हैं।
Created On :   2 Jan 2021 2:09 PM IST