कवर्धा : कबीरधाम जिले में गिरदावरी से सम्बंधित दावा आपत्ति के लिए आगामी 6 अक्टूबर तक समय विभागीय वेबसाइट पर अपलोड
डिजिटल डेस्क, कवर्धा।, 29 सितम्बर 2020 कबीरधाम जिले में गिरदावरी से सम्बंधित दावा आपत्ति के लिए आगामी 6 अक्टूबर मंगलवार तक समय बढ़ाई गई है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस संबंध में दावा आपत्ति के किए 28 सितम्बर तक दिन निर्धारित की गई थी। कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम - नियंत्रण के तहत जिले के अधिकांश गांव अथवा नगरीय निकाय क्षेत्र कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किए है। संबधित किसान व व्यक्ति अगर गिरदावरी दस्तावेज अवलोकन अथवा दावा आपत्ति नहीं कर पाए, ऐसे संबधित व्यक्ति आगामी मंगलवार 6 अक्तूबर तक अपने तहसील कार्यालय में दावा आपत्ति कर सकते है। जिले में जिले में कृषि वर्ष 2020 -21 मौसम खरीफ के लिए किये गये गिरदावरी के आधार पर प्रत्येक भूमि के संबंध में राजस्व अभिलेख में अंकित भूमिस्वामी का नाम , भूमि का क्षेत्रफल तथा उस पर ली जा रही फसल विवरण की जानकारी राजस्व विभाग के विभागीय बेवसाईट https://revenue.cg.nic.in/bhuiyanreport के नागरिक सुविधा अंतर्गत उपलब्ध विकल्प " ग्रामवार , भूमिस्वामीवार , फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट " के माध्यम से ऑनलाईन उपलब्ध कराया गया है। यदि उक्त प्रविष्टियों के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो 6 अक्टूबर 2020 तक संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त दावा - आपत्ति का निराकरण उपरांत अंतिम प्रकाशन 14 अक्टुबर 2020 तक किया जाएगा।
Created On :   30 Sept 2020 3:20 PM IST