कवर्धा : कबीरधाम जिले में 13 सितम्बर को नीट की परीक्षार्थियों के लिए नि शुल्क वाहन की व्यवस्था
डिजिटल डेस्क, कवर्धा। 12 सितम्बर 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले के परीक्षार्थी जो 13 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की चयन परीक्षा नीट में शामिल होने वाले है, उनके लिए निशुल्क वाहन,(बसो) की व्यवस्था की जा रही है। अपर कलेक्टर श्री जे.के. ध्रुव ने बताया कि 13 सितम्बर 2020 को आयोजित (छम्म्) परीक्षा में जिले से शामिल परीक्षार्थियों के लिए दुर्ग-भिलाई, रायपुर व बिलासपुर तक वाहनों (बस ) की व्यवस्था की गयी है। परीक्षार्थी 13 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से पहले कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित होना सुनिशित करेंगे।इसी प्रकार पंडरिया के परीक्षार्थी जिनका बिलासपुर केंद्र है, उनके लिए प्रातः 7ः30 बजे गाँधी चौक पंडरिया में बस उब्लब्ध होगी।
Created On :   13 Oct 2020 3:24 PM IST