कवर्धा : पॉलीटेक्निक तृतीय चरण के प्रवेश हेतु सूचना
डिजिटल डेस्क, कवर्धा। 03 नवंबर 2020 शासकीय पॉलीटेक्निक कबीरधाम (कवर्धा) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये त्रिवर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में अर्हंकारी परीक्षा कक्षा 10 वी /12 वी. कक्षा (गणित, बॉयलॉजी, समुचित व्यावसायिक, तकनीकी विषय), आई.टी.आई. के आधार पर प्रवेश के लिये प्रथम एवं द्वितीय चरण की काउंसिलिंग संपादित किया जा चुका है। द्वितीय चरण के प्रवेश उपरांत प्रथम सत्र में कुल 48 (इलेक्ट्रिकल-09, कम्प्युटर साइंस-08 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स-31) एवं सीधे तृतीय में कुल 45 (इलेक्ट्रिकल- 02, कम्प्युटर साइंस-12 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स-31) सीटे रिक्त है, जिन पर तृतीय चरण में प्रवेश लिया जा सकेगा। तृतीय चरण हेतु में आगामी पांच नंवबर तक वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन कर विकल्प फार्म भरना होगा। तृतीय चरण का सीट आबंटन सूची 10 नवंबर को दोपहर 02ः00 बजे उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। तृतीय चरण की आबंटित सीटों के लिए संस्था में प्रवेश प्रक्रिया 10 नवंबर से 13 नवंबर तक संपादित की जावेगी। काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम एवं प्रवेश नियम संचालनालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। बालकों के लिए कुल फीस प्रति वर्ष 7670 रूपये एवं बालिकाओं के लिए कुल फीस प्रति वर्ष 2670 रूपये है। शासन द्वारा अनारक्षित एवं आरक्षित प्रवर्गो को देय विभिन्न छात्रवृत्तिओं का लाभ संस्था में प्रवेशित छात्र-छात्राए ले सकते है, जिसमें लगभग 2500 रू. से अधिकतम 9500 रू. की छात्रवृत्ति प्रदाय की जाती है। कक्षा संचालन संबंधी शासन निर्देश प्राप्त होने तक कक्षाओं का संचालन ऑन-लाइन माध्यम से होगा। संस्था मे छात्राओं हेतु कन्या छात्रावास उपलब्ध है, जिसमें कक्षा संचालन संबंधी शासन निर्देश प्राप्त होने के उपरांत प्रवेश दिया जा सकेगा । कन्या छात्रावास का शुल्क प्रति वर्ष रू 6950/है।प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक, कबीरधाम, ग्राम महाराजपुर में संचालित हेल्प डेस्क नम्बर 90396 34657, 75877 77775 पर संपर्क कर सकते हैं ।
Created On :   4 Nov 2020 3:14 PM IST