कवर्धा : मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत 51 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कवर्धा : मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत 51 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया

डिजिटल डेस्क, कवर्धा। 13 अक्टूबर 2020 छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कलेक्ट्रोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत 51 हितग्रहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत नवनीकृत पट्टा वितरण किया। उन्होने पट्टा वितरण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गठित की नई सरकार द्वारा लगभग पौने दो वर्षों में नगरीय विकास के क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयासों से प्रदेश में शहरों के विकास की एक नई शुरूआत हुई है। राज्य सरकार ने शहरी गरीब परिवारों को काबिज भूमि का पट्टा देने और बेहतर आवास उपलब्ध कराने के लिए ‘राजीव गांधी आश्रय योजना‘, ‘मोर जमीन मोर मकान‘ जैसी अभिनव योजनाएं प्रारंभ की। बुनियादी सुविधाओं के विकास से नागरिकों को अनेक सहूलियतें मिली हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, जन शिकायतों के त्वरित निदान के लिए वार्ड कार्यालय जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। प्रत्येक भूमिहीन व्यक्ति को 600-1200 वर्गफुट का पट्टा प्रदान करने हेतु ‘राजीव आश्रय योजना’ प्रारंभ की गई है। प्रदेश के तीन लाख रुपए की आय तक वाले किराएदारों को मकान मालिक बनाने के लिए पॉश कॉलोनी में 3.5 लाख रुपए में दो कमरे का पक्का आवास दिया जाएगा। भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण का अधिकार प्रदान करने हेतु अधिनियम लाया गया है। इन अधिनियम के माध्यम से दिनांक 19 नवंबर 2018 के पूर्व में काबिज कब्जाधारकों को भू स्वामित्व अधिकार प्रदान किया जाएगा। इसमें ऐसे व्यक्ति भी लाभान्वित होंगे जिन्हें पूर्व में पट्टा प्रदान किया गया था परंतु नवीनीकरण प्रावधानों के अभाव में वह भूमि का उपभोग नहीं कर पा रहे थे इस निर्णय में राज्य के लगभग दो लाख से अधिक शहरी गरीब परिवार सीधे लाभान्वित होंगे तथा उन्हें ‘मोर जमीन मोर मकान‘ योजना में 2.5 लाख तक वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकेगी। मंत्री श्री अकबर ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत कवर्धा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 27 विध्यवासिंनी वार्ड के श्रीमती संगीता राठौर, सुमित्रा नट, सुखमीन, रामबाई, गीताबाई, जानकी, धरमसिंह, वार्ड क्रमांक 16 दंतेश्वरी वार्ड के श्रीमती राखी पाली, आभा पाली, वार्ड क्रमांक दो मां कर्मा वार्ड के श्रीमती मानकुंवर, जानकी, वार्ड क्रमांक 11 बुढ़ा महादेव वार्ड के श्रीमती सविता, श्याम बाई, खेदन बाई, सुखेलिन, वार्ड क्रमांक तीन कैलाश नगर वार्ड के श्रीमती देवकुमारी, वार्ड क्रमांक 14 शक्ति पारा वार्ड के श्रीमती मुन्नी बाई देवांगन, तुलसाबाई देवांगन, अंजली परते, नूर बी खान, जानकी यादव, सहीदा बेगम, सरस्वती यादव, मेहतर यादव, जुमनी बी, शांति बाई, वार्ड क्रमांक पांच दीनदयाल वार्ड के श्रीमती उदसिया बाई मानिकपुरी, हमीदा बी, अमिरन बी, बेगम मुसलमान, साबरा, नजमा बेगम, शैरून निशा, चमन बी, वार्ड क्रमांक छः महमाया वार्ड के श्रीमती राही बाई, बिमला बाई, जमुना निषाद, सायरा बानो, शकीला बेगम, महमुदा बेगम, शकीला खान, फुलबाई, उषा यदु, हेमंत बाई, वार्ड क्रमांक चार संत रविदास वार्ड के श्रीमती चंद्रकला तिवारी, जामुनबाई, मुन्नी बी, महमुद, वार्ड क्रमांक 10 मठ वार्ड के श्रीमती केसर बाई चंद्रवंशी को नवीनीकृत पट्टा का वितरण किया गया। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के वनमंडलाअधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलिम खान, नपा उपाध्यक्ष श्री जमील खान, श्री भिखन कोसेल, पार्षद श्री सुनिल साहू, श्री अशोक सिंह, श्री जाकिर चौहान, श्री राजू तिवारी, श्री परदेशी पटेल, उपस्थित थे। 

Created On :   14 Oct 2020 2:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story