कवर्धा : मंत्री श्री अकबर ने सहसपुर लोहारा में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के प्रथमतल का लोकार्पण किया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कवर्धा : मंत्री श्री अकबर ने सहसपुर लोहारा में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के प्रथमतल का लोकार्पण किया

डिजिटल डेस्क, कवर्धा। 05 नवंबर 2020 प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा विधानसभा के एक दिवसीय प्रवास के दौरान सहसपुर लोहारा में क्षेत्र के लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए 22 लाख 59 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित प्रथम तल, नए एक्स-रे कक्ष भवन का लोकार्पण किया। सहसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होने और नए एक्सरे कक्ष भवन का सौगात मिलने से वनांचल क्षेत्र के आम जनता को सीधा राहत मिल सकेगा। खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रथम तल में हॉल का निर्माण होने से यहां मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड लगाएं जाएंगे। वर्तमान में इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 बेड है जिसे बढ़ाकर 40 बेड किया जाएगा। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा मनहरण श्रीवास, उपाध्यक्ष श्रीमती आभा महेन्द्र, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुष वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शरद बंगानी, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री अशोक चोपड़ा, श्री गब्बर खान, कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, जनपद पंचायत सीईओ श्री केशव वर्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   6 Nov 2020 2:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story