कवर्धा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कबीरधाम जिले 80 हजार किसानों के खातों में राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 59 करोड़ 47 लाख रूपए की तीसरी किस्त अंतरित कर दी बड़ी सौगात
डिजिटल डेस्क, कवर्धा। 20 वाँ राज्योत्सव :- अलंकरण, लोकार्पण और वितरण समारोह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए जनप्रतिनिधि और अधिकारी कवर्धा, 01 नवंबर 2020 राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से अलंकरण, लोकार्पण और वितरण समारोह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि सांसद श्री राहुल गांधी शामिल हुए। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि माननीया राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके रही। विशिष्ट अतिथियों में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत,वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे,नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित समस्त मंत्रीगण शामिल हुए। कार्यक्रम के पहले सत्र में प्रदेश के मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के किसानों के खाते में सीतरी किस्त अंतरित की। इस योजना के तहत कबीरधाम जिले के 80 हजार किसानों के खातें में 59 करोड़ 47 लाख रूपए अंतरण किया गया। यह तीसरी किस्त दीपापली से ठीक पहले किसानों को राशि मिलने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूलों का ई शुभारम्भ और मुख्यंमत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और मोबाइल यूनिट्स का भी ई लोकार्पण की गई। इसके उपरांत दूसरे सत्र में वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग के माध्यम से राज्य अलंकरण सम्मान, छत्तीसगढ़ विचार माला का शुभारंभ, सतरेंगा टूरिस्ट रिसार्ट का लोकार्पण,राम वन गमन पथ टूरिस्ट सर्किट का शिलान्यास,फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ, बूढा तालाब सौंदर्यींकरण का लोकार्पण, बीजापुर विद्युत उपकेन्द्र तथा बारसूर-बीजापुर लाइन का लोकार्पण किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में कबीरधाम कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री सलभ कुमार सिन्हा, वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के, एवं स्वांग के माध्यम के जिले के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
Created On :   2 Nov 2020 3:09 PM IST