कवर्धा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए सूची का प्रकाशन
डिजिटल डेस्क, कवर्धा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के चारो जनपद पंचायत बोड़ला, कवर्धा, पण्डरिया एवं सहसपुर लोहारा में संधारित स्थायी प्रतिक्षा सूची (पीडब्लूएल) में विभिन्न कारणों से अपात्र पाए गए परिवारों को योजनांतर्गत लाभान्वित किया जाना संभव नही है। ऐसे सभी परिवारों का नाम स्थायी प्रतिक्षा सूची (पीडब्लूएल) से जनपद पंचायत बोड़ला 604, कवर्धा 426, पण्डरिया 434, सहसपुर लोहारा 386, कुल 1850 नामो को विलोपित किए जाने हेतु ग्राम सभा से अनुमोदन उपरांत सूची प्राप्त हुआ है। प्राप्त सूची को गठित जांच समिति द्वारा परीक्षण उपरांत अपीलीय समिति के समक्ष अनुमोदन पश्चात स्थायी प्रतिक्षा सूची से विलोपित किये जाने के लिए प्रस्तुत किया जाना है। सूची जिले के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, इसके अतिरिक्त जिले के वेबसाईट पर भी अवलोकन किया जा सकता है। प्रकाशित सूची में दर्शित परिवारों के संबंध में किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 31 दिसंबर तक कार्यालयीन समय में आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नही होगा।
Created On :   24 Dec 2020 2:25 PM IST