- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Kharmora defeated Maheva in a thrilling match in the cricket tournament
पवई: क्रिकेट टूर्नामेंट में हुये रोमांचक मुकाबले में खरमोरा ने महेवा को दी शिकस्त

डिजिटल डेस्क पवई । पवई नगर के स्थानीय छत्रसाल मैदान में चल रहे पवई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार को हुए मैच में खरमोरा ने महेवा को 124 रनों से शिकस्त दी बता दें कि खरमोरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में रवि के 19 और अंकित के ताबड़तोड़ 5 छक्के की मदद से 172 रन बनाए। जवाब में महेवा की पूरी टीम 9 ओवर में 48 रन ही बना सकी। रवि को 19 रन व तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह सचिव बडखेरा एवं अनूप छिरोलिया युवा समाजसेवी रहे। मैच के निर्णायक आदित्य बुंदेला व शिवराज यादव ने निभाई। मैच रेफरी का दायित्व जीतेंद्र बुंदेला, संदीप खटीक द्वारा निभाया गया। कॉमेंट्री रवि शंकर सिंह के द्वारा की गई। आज के मैच में गुड्डु त्रिपाठी, बालेंद्र पाण्डेय, कुलदीप खटीक, जहान खान, रामपाल तिवारी, दुर्गा नामदेव, गौरव दीक्षित, चारू जैन की विशेष भूमिका रही। मैच का आयोजन कमलाकांत मिश्रा एवं नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
कोरोना: शरद पवार हुए संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
कोविड-19: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार कोविड से हुए संक्रमित
दैनिक भास्कर हिंदी: पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी सजा पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: भाजपा को झटका, पवई विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता रद्द
दैनिक भास्कर हिंदी: एमपी की यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को पहनना होगा कुर्ता-पजामा, जैकेट और पगड़ी