खेत में सोए अधेड़ की हत्या, नाजुक अंगों पर चोट के निशान

Killing of middle-aged sleeping in the field, injury marks on fragile organs
खेत में सोए अधेड़ की हत्या, नाजुक अंगों पर चोट के निशान
खेत में सोए अधेड़ की हत्या, नाजुक अंगों पर चोट के निशान

डिजिटल डेस्क लवकुशनगर । गौरिहार थाना अंतर्गत ग्राम रेवना निवासी एक अधेड़ की निर्मम हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लटोरा अहिरवार पिता हिरवा अहिरवार (उम्र 45 साल) रात को जब अपने खेत की रखवाली करने के लिए खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा था। उसी समय अज्ञात लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई और शव को ले जाकर खेत में फेंक दिया गया । बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर में जलने के निशान के साथ सिर और गुप्तांग में चोट के गंभीर निशान मिले हैं। वहीं गले में फांसी का फंदा भी लगा हुआ पाया गया है।
मृतक की खेती रेवना गांव से करीब 3 किमी की दूरी पर है। मृतक की पत्नी शांति देवी जब सुबह 11 बजे खेत आई तो पति झोपड़ी पर नहीं मिला। इधर-उधर तलाश करने के बाद जब तलाश करते हुए खेत की तरफ गई तो पति राजू पाल के खेत में पड़े हुए मिले। पति का शव देखकर शांति ने गुहार लगाई तो पास के खेत में मौजूद उसका भतीजा संजय मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पत्नी ने बताया कि शनिवार की शाम को वह खाना बनाने के बाद घर चली आई थी। परिजनों ने बताया कि लटोरा खेत में अपनी 95 साल की वृद्ध मां के साथ रहता था। उसके हिस्से में दस बीघा जमीन थी, जिसमें वह बोर कराकर खेती करता था, खेती की रखवाली करने के लिए वह खेत में झोपड़ी बनाकर मां के साथ वहीं रहता था। बताया जा रहा है कि मृतक की मां इतनी वृद्ध है कि उसे ठीक से न तो दिखाई देता है और न सुनाई देता, घटना के बाद वृद्ध मां कुछ भी नहीं बता पा रही है। 
राजनैतिक विवाद का संदेह 
 बताया जा रहा है कि मृतक लटोरा पूर्व में ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ चुका था। वह इस बार भी चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहा था। उसकी अपने समाज में अच्छी पैठ है। गांव में चर्चा है कि कहीं राजनैतिक द्वेष भावना के चलते उसकी हत्या तो नहीं की गई है। वहीं सवाल ये भी उठ रहा है कि जिस जगह पर उसकी हत्या हुई। वहां पर गांव के अन्य किसान भी अपने खेतों की रखवाली करने के लिए रात के समय रहते हैं, लेकिन किसी को भी वारदात के बारे में पता नहीं चला। गौरिहार थाना प्रभारी सरिता बर्मन का कहना है कि शव का पोस्ट मार्टम कराया गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या कैसे हुर्ह है।  
सिर व प्राइवेट पाट्र्स में मिले चोट के निशान 
 मृतक लटोरा अहिरवार के भतीजे संजय ने बताया कि चाचा के शरीर में चोट के गहरे निशान मिले हैं। संजय ने बताया कि शरीर पर एक बनियान थी और उनकी चड्ढी पैरों तक खिसकी हुई थी, उनके पेट में जलने के निशान थे, जैसे उन्हें करंट लगाया गया हो। सिर में किसी धारदार हथियार के गहरे निशान थे, गुप्तांगों में भी चोट के निशान थे। गले में उन्हीं के ही गमछा से फंदा लगा हुआ था। मृतक के मुंह में मिट्टी भी भरी पाई गई है। इससे साफ है कि अधेड़ की हत्या की गई है।
 

Created On :   27 July 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story