कोण्डागांव : 13 फरवरी तक जिले में चलाया जाएगा ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान‘

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोण्डागांव : 13 फरवरी तक जिले में चलाया जाएगा ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान‘

डिजिटल डेस्क, कोण्डागांव। कुष्ठ रोग से जागरूकता हेतु जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं एवं स्टॉफ को दिलाई गई शपथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् 04 फरवरी को शासकीय नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत् छात्राओं को कुष्ठ रोग की बीमारी से लड़ने हेतु शपथ ग्रहण करवाया गया साथ ही छात्राओं के लिए कुष्ठ रोग से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन भी किया गया। कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के प्रति लोगों में जन जागृति लाने का संदेश दिया गया। कुष्ठ रोग असाध्य नही है साध्य है इससे निपटने के लिए एमडीटी की गोली स्वास्थ्य केन्द्र में मुफ्त उपलब्ध है, इसका फायदा लोगों को लेना चाहिए एवं अपने आस-पास के क्षेत्र में भी संदेश फैलाने की अपील की गई। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कुष्ठ रोग के संक्रमण को रोकने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान (एसएलएसी) जिले के सभी विकासखण्डों में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक चलाया गया। वर्तमान में कोण्डागांव जिले में 39 कुष्ठ रोगियों का इलाज जारी है। इसी प्रकार 30 जनवरी से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 टीआर कुंवर के नेतृत्व में प्रचार-प्रसार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग सेन्टर के प्राचार्या एवं उनके स्टॉफ, कुष्ठ सहायकों एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने भाग लिया।

Created On :   5 Feb 2021 9:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story