कोरिया : जिला चिकित्सालय भवन कोरिया के निर्माण हेतु साढ़े 4 एकड़ भूमि आबंटित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरिया : जिला चिकित्सालय भवन कोरिया के निर्माण हेतु साढ़े 4 एकड़ भूमि आबंटित

डिजिटल डेस्क, कोरिया। 27 सितंबर 2020 कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा कोरिया जिले में तहसील बैकुंठपुर के ग्राम तलवापारा में जिला चिकित्सालय एवं अन्य चिकित्सा भवन निर्माण के लिये भूमि आबंटित कर दी गयी है। जिला निर्माण के बाद से ही जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा नए जिला चिकित्सालय भवन की निरन्तर मांग की जा रही थी, जो अब शीघ्र ही पूरी होगी। नया जिला चिकित्सालय बन जाने से जिलेवासियों को और बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। कलेक्टर श्री राठौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय एवं अन्य भवन निर्माण हेतु लगभग साढ़े चार एकड़ भूमि तहसील बैकुंठपुर के ग्राम तलवापारा में आबंटित की गई है। नए चिकित्सालय भवन के लिए भूमि का चयन इस तरह किया गया है जिससे जिले के सभी विकासखंड मनेंद्रगढ़, भरतपुर, सोनहत एवं खडगवां-चिरमिरी के लोगों को भी सुविधा हो। यह निश्चित ही जिले के सभी नागरिकों के लिए खुशी की बात है। जिला चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु डीएमएफ की कार्य योजना में 38 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। जिला चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु सीजीएमएससी को ड्राइंग डिजाइन एवं प्राक्कलन तैयार करने कहा गया है। शीघ्र ही इसकी प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर श्री राठौर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। 

Created On :   28 Sept 2020 2:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story