- Home
- /
- राज्य
- /
- छत्तीसगढ
- /
- कोरिया ब्लॉक
- /
- कोरिया : जिले के सभी विकासखंडों में...
कोरिया : जिले के सभी विकासखंडों में बनाये गये कोविड नियंत्रण कक्ष
डिजिटल डेस्क, कोरिया। 11 सितंबर 2020 जिले के सभी विकासखंडों में कोविड नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं। यदि आपके ग्राम-शहर में कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र या कोरोना प्रभावित संपर्क में आया हो तो उसकी सूचना जरूर देवें। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. कार्तिकेय सिंह मोबाईल नंबर 8435357802 को बनाया गया है। इसी तरह विकासखंड बैकुण्ठपुर के डॉ. वासिक अहमद मोबाईल नंबर 9546291650, विकासखंड मनेन्द्रगढ के डॉ. आतिक सोनी मोबाईल नंबर 9713023687, विकासखंड सोनहत के डॉ. मोहित मोबाईल नंबर 8871660034, विकासखंड खड़गवां के डॉ. मनीष प्रताप सिंह मोबाईल नंबर 8586963927, शहरी क्षेत्र चिरमिरी के डॉ. रोजश यादव मोबाईल नंबर 9977428884 एवं विकासखंड जनकपुर के डॉ. प्रभाकर तिवारी मोबाईल नंबर 9691494100 को अपने विकासखंड के कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
Created On :   12 Sept 2020 2:58 PM IST