कोरिया : जिले के 33 धान खरीदी केन्द्रों में आरंभिक तैयारी के निरीक्षण एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री राठौर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं पटवारियों को सहायक नोडल अधिकारी किया नियुक्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरिया : जिले के 33 धान खरीदी केन्द्रों में आरंभिक तैयारी के निरीक्षण एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री राठौर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं पटवारियों को सहायक नोडल अधिकारी किया नियुक्त

डिजिटल डेस्क, कोरिया। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी की आरंभिक तैयारी के निरीक्षण एवं समुचित व्यवस्था हेतु जिले के 33 धान खरीदी केन्द्रों में मानिटरिंग सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं राजस्व से पटवारियों को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अनुसार धान उपार्जन केन्द्र छिन्दडांड में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री शारदुल विक्रम गुप्त एवं पटवारी श्री अशोक कुमार कश्यप, धौराटिकरा में श्री एस.के.आर्या एवं श्री बाल्मिकी मिश्रा, जामपारा में श्री रितेश साहू एवं श्री योगोश गुप्ता, पटना में श्री एम.के.माईकल एवं कु. दीपशिखा साय, गिरजापुर में श्री टी.पी.पावले एवं श्री अमरेश पाण्डेय, सरभोका में ईरबल पैंकरा तथा श्री रामचन्द्र गोड़, तरगंवा में श्री एस. के आर्य एवं श्री विनायक मिश्रा तथा झरनापारा में श्री जय कुमार कुशवाहा के साथ श्री प्रकाश साहू की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह धान उपार्जन केन्द्र सलबा में श्री शाहिद अंसारी एवं श्रीमती रीता मिंज, रजौली में श्री दीपक साहू एवं श्री विनीत कुमार तिवारी, सोनहत में श्री राजेन्द्र मिंज एवं शत्रुधन राम, रामगढ़ में श्री संतोष ओहेदार एवं श्री अमित कुमार सिंह, बरबसपुर में श्री इन्द्रपाल वास्कले एवं श्री नलिन तिवारी, नागपुर में श्री अंशुल जायसवाल एवं श्री विजय कुमार, चैनपुर में श्री मान सिंह मराबी एवं श्री शिमोन लाल, घुटरा में श्री रहमत अली काजी एवं श्री धनजय सिंह, केल्हारी में श्री रवि कुमार गुप्ता एवं श्री विवेक सिंह, बंजी में श्री अमित सेन राव एवं श्री अगस्तु जोहन, डोड़की में श्री विरेन्द्र सिंह परस्ते एवं श्री देवनारायण सिंह, खड़गवां में श्री नीरज जायसवाल एवं श्री बिजय तिवारी, चिरमी (बंजारीड़ांड) में श्री राजकुमार कोले एवं श्री मंगल प्रसाद राजवाड़े, पोड़ी में श्री पुष्पक पटेल श्री संदीप राय, जिल्दा में श्री सूरज सिंह भगत एवं श्री दिवाकर, कोड़ा में श्री दीपक गुप्त एवं श्री सुदामा साहू, बड़ेकलुआ में श्री लक्ष्मण सिंह एवं श्री बलभद्र राम, कौड़ीमार में श्री विकास चैरसिया एवं श्री प्रभाकर, बैमा में श्री आशीष कुमार एवं श्री अमीरसाय उइके, जनकपुर में श्री आर.पी. खलखो एवं श्री सज्जन सिंह, गड़वार (कंजिया) में श्री मुनेश्वर सिंह पैंकरा एवं श्री अनूप खाखा, कोटाडोल में श्री आर.के. सिंह एवं श्री बसंत सिंह मराबी, माड़ीसरई में श्री अपोल खलखो एवं श्री अरविन्द एक्का, कुवांरपुर में श्री दीनदयाल सिंह मराबी एवं श्री दीपक खलखो तथा सिंगरौली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कृष्ण कुमार एवं पटवारी श्री आशीष सिंह को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री राठौर के द्वारा सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं पटवारियों को संबंधित धान उपाजन केन्द्रों में प्रतिदिन धान खरीदी के समय उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए धान खरीदी व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिये गये हैं।

Created On :   30 Nov 2020 8:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story