- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- ’लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड...
’लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड डेवलपमेंट कार्य प्रगति पर’ ’निगमायुक्त और स्मार्ट सिटी सीईओ ने किया स्थल का निरीक्षण’
डिजिटल डेस्क, सागर। सागर स्मार्ट सिटी कार्यकारी निदेशक श्री आर पी अहिरवार एवं सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने स्थल पर पहुंच कर लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड डेवलपमेंट के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अंतर्गत स्मार्ट सिटी के इंजीनियर एवं अन्य टेक्नीकल टीम के साथ झील के सारे घाटों का निरीक्षण कर झील में मिलने वाले नालों की, मोंगा बधान से जल निकासी आदि की जानकारी ली, साथ ही अधिकारियों ने ड्राइंग डिजाइन पर भी चर्चा की। कार्यकारी निदेशक श्री अहिरवार ने बताया कि, झील को खाली कराने का कार्य लगातार तेजी से किया जा रहा है। जल स्तर कम होते ही झील में मिलने वाले नाले दिखने लगे हैं।सर्वे के द्वारा झील में मिलने वाले 41 नालों को चिन्हित किया जा चुका है। आगे और भी नाले खोजे जा सकते है। वर्तमान में तीन स्तर पर एक साथ कार्य किया जा रहा है जिसमें नालों को खोज कर टेपिंग किया जाना, झील में मिलने वाले नालों के पानी के ट्रीटमेंट हेतु एसटीपी निर्माण करना, झील की डीसिल्टिंग करना एवं मोंगा बधान पर हाइड्रोलिक गेट निर्माण आदि शामिल हैं। ’सोशल इकोनॉमिक स्टडी के द्वारा होगी लोगों के हितों की रक्षा’ चूँकि झील से आमजन की भावनाएं भी जुड़ी हैं, अत: स्मार्ट सिटी की टीमों द्वारा सोशल इकोनॉमिक स्टडी भी की जा रही है। जिसके आधार पर झील से आजीविका प्राप्त करने वालों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किये जाएंगे। स्मार्ट सिटी सीईओ श्री सिंह ने बताया कि किसी भी कार्य को जमीनी स्तर पर लाने में प्लानिंग एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। स्मार्ट सिटी द्वारा लगातार अच्छी प्लानिंग के साथ कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, आज टेक्नीकल टीम के साथ निरीक्षण कर जानकारी ली गई एवं कार्य को समय सीमा में संपन्न कराने हेतु निर्देश दिये गये। इस दौरान उपायुक्त नगरपालिक निगम श्री प्रणय कमल खरे, एई श्री पुष्पेन्द्र द्विवेदी, एसई श्री गुल्शन देशमुख, पीएमसी लेक एक्सपर्ट श्री रवि शुक्ला, लेक एजेंसी अस्वथ इल्फ्राटेक के एक्सपर्ट आदि उपस्थित थे।
Created On :   17 Oct 2020 3:14 PM IST