- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीहोर
- /
- सीहोर: सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के...
सीहोर: सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर
डिजिटल डेस्क, सीहोर। सीहोर किसान कल्याण तथा कृषि विकास परियोजना संचालक (आत्मा) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वर्ष 2019-20 के लिए सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन आत्मा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार, राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कृषकों द्वारा विगत वर्ष 2019-20 में कृषि, पशु पालन, मत्स्य पालन, रेशम पालन, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में की गई उन्नत तकनीकि, नवाचार, फसल उपज एवं उत्पादकता मूल्यांकन के आधार पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2020 है। आवेदन संबंधित वरिष्ठ कृषि विकासखंड कार्यालय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ब्लाक टेक्नोलॉजी मैनेजर से प्राप्त किए जा सकते हैं। जिले में विकासखंड स्तरीय सर्वोच्च कृषक पुरस्कर 25 कृषकों को 10 हजार रुपये प्रति कृषक तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार 10 कृषकों को 25 हजार रुपये प्रति कृषक एवं राज्य स्तरीय कृषक समूह पुरस्कार 5 समूह को 20 हजार रुपये प्रति समूह एवं प्रमाण पत्र 26 जनवरी 2021 को प्रदान किए जाएंगे।
Created On :   9 Oct 2020 2:18 PM IST