- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Laxman 11 defeated Panna in the third match of Powai Premier League Cricket Tournament
पवई: पवई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में लक्ष्मन 11 ने पन्ना को हराया

डिजिटल डेस्क पवई । पवई नगर के स्थानीय छत्रसाल मैदान में चल रहे पवई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में गुरुवार को लक्ष्मण 11 ने पन्ना को शिकस्त दी। बता दें कि पन्ना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके रूबल बुंदेला के 23 गेंदों में 50 रन की मदद से 16 ओवर में 114 रन बनाए जवाब में उतरी लक्ष्मण 11 की टीम ने 12 ओवर में ही 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। लक्ष्मण 11 की ओर से मेहुल के द्वारा 30 गेंदों पर 60 रन वही राम सिंह ने 24 रन की पारी खेली गई मेहुल को 60 रन व तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच की मुख्य अतिथि श्रीमति देवी खटीक, माधुरी सोनी व भभूति पटेल रहे। टूर्नामेंट का संचालन पंडित कमलाकांत मिश्रा एवं जन सहयोग के द्वारा किया जा रहा है मैच के निर्णायक जीतेन्द्र बुंदेला और बालेंद्र पाण्डेय रहे। वही कमेंट्री का दायित्व संदीप खटीक ने निभाया मैच के आयोजन में तरुण सिकरवार, रामपाल तिवारी, आर.पी. सिंह, आशिक खान, चारू जैन, सचिन मिश्रा, दुर्गा नामदेव का विशेष सहयोग रहा।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।