- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- फर्जी फर्म से खरीदी 25 लाख की एलईडी...
फर्जी फर्म से खरीदी 25 लाख की एलईडी - दो माह हुई कबाड़ ,जांच के बाद भी नहीं की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क हरपालपुर। नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी किस नियम कानून के तहत काम करते उसकी एक बानगी सामने आई किस तरह बिना परिषद एवं अध्यक्ष परिषद की स्वीकृति के फर्जी फार्म से एलईडी लाइट सहित अन्य सामग्री की खरीदी की गई । ऑडिट रिपोर्ट में मामला सामने आया साथ इस मामले की शिकायत संयुक्त संचालक नगरीय निकाय में की गई । दो वर्ष पहले नगर परिषद में तत्कालीन सीएमओ महादेव अवस्थी एवं नप अध्यक्ष के समय 25 लाख रुपए की महाकाल एजेंसी से एलईडी लाइट की खरीदी की गई एलईडी लाइट को नगर के विभिन्न स्थानों पर लगवाया गया लेकिन एलईडी लाइट दो माह में ही कबाड़ हो गई । जिस महाकाल एजेंसी से खरीदी उस ने एलईडी दो साल की वारंटी की शर्त पर एलईडी की खरीदी गई थी लेकिन दो माह में ही एलईडी लाइट खराब होने के बाद भी तत्कालीन सीएमओं द्वारा खरीदी के नियमों का पालन न करते हुए सभी नियमो को ताक पे रख महाकाल एजेंसी को एलईडी लाइट एवं अन्य सामग्री क्रय का पूर्ण भुगतान कर दिया ।
नागरिक प्रमोद यादव ने पूरे फर्जीवाड़े की शिकायत नगरीय निकाय मंत्री,प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन ,संयुक्त संचालक सागर से की गई । शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बतलाया कि 25 लाख विशेष निधि नगर परिषद को वर्ष 2015 में नगर की सड़कों को रोशन करने के लिये एलईडी लाइट लगाने को मिले थे । तत्कालीन सीएमओं एवं नप अध्यक्ष ने मिलीभगत कर बिना परिषद की स्वीकृति के 25 लाख रुपए आहरण कर एलईडी लाइट खरीदी की निविदा गुपचुप रूप निकाल कर अपने नजदीकी लोगों को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से महाकाल एजेंसी को इसका आर्डर दिया ।
एलईडी लागत दो माह हुई कबाड़ कर दिया पूरा भुगतान
एलईडी लाइट दो माह में ही खराब होकर कबाड़ में तब्दील होने के बाद भी नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधियों के कान पर जू नही रेंगी । फर्जी फर्म को एलईडी लाइट एवं अन्य सामग्री खरीदी का पूरा भुगतान तीन किस्तों में किया गया । दिनाँक 16 मार्च 2016 को बाउचर क्रमांक 473670 चैक क्रमांक 745070 राशि 4 लाख 50 हजार ,दिनाँक 30 मार्च 2016 बाउचर क्रमांक 986 चैक क्रमांक 9 लाख रुपए ,दिनाँक 3 मार्च 2016 बाउचर क्रमांक 8747576 चैक क्रमांक 47305 16 लाख 81 हज़ार 276 रुपये इस प्रकार नगर परिषद द्वारा महाकाल एंजेसी को 30 लाख 31 हजार 276 रुपये का भुगतान किया गया ।
शिकायत के बाद इस मामले की संयुक्त संचालक सागर के कार्यपाल यंत्री एल एल तिवारी का कहना है कि नगर परिषद हरपालपुर से खरीदी संबंधी संपूर्ण दस्तावेज़ मांगे गये जांच दस्तावेजो कि जांच के बाद दोषी लोगों पर कार्यवाही होगी
Created On :   7 April 2018 7:07 PM IST