- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू और कश्मीर
- /
- श्रीनगर
- /
- रक्षा मंत्री ने अमरनाथ में की भगवान शिव की आराधना
- लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दौरे पर राजनाथ सिंह
डिजिटल डेस्क,श्रीनगर। कश्मीर यात्रा के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज (18 जुलाई) बाबा अमरनाथ के दर्शन किए। अमरनाथ की गुफा में रक्षा मंत्री के साथ सीडीएस बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं, वह शुक्रवार को लद्दाख पहुंचे थे। दौरे के दूसरे दिन आज शनिवार को वे अमरनाथ की गुफा में भगवान शिव की आराधना करने पहुंचे।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने आज अमरनाथ मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/73KNmzihyv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2020
अमरनाथ के बाद रक्षा मंत्री कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमें इन बहादुर और साहसी सैनिकों पर बहुत गर्व है जो हमारे देश की हर हाल में रक्षा कर रहे हैं।
Visited a forward post near LoC in Kupwara District of Jammu-Kashmir today and interacted with the soldiers deployed there. We are extremely proud of these brave and courageous soldiers who are defending our country in every situation: Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/vPjAJJD2Je
— ANI (@ANI) July 18, 2020
भारत की एक इंच जमीन को भी कोई छू नहीं सकता
शुक्रवार को लेह के स्टकना पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा जवानों का हौसला बढ़ाते हुए चीन के मसले पर कहा, इस समय सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत का दौर चल रहा है। मामला हल होना चाहिए, लेकिन कहां तक हल होगा इसकी अभी मैं कोई गारंटी नहीं दे सकता हूं। मैं इतना यकीन दिलाना चाहता हूं कि भारत की एक इंच जमीन को भी दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती, उस पर कब्जा नहीं कर सकती है।
"स्वाभिमान पर यदि चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे"
रक्षा मंत्री ने ये भी कहा था कि, भारत दुनिया का इकलौता देश है जिसने सारे विश्व को शांति का संदेश दिया है। हमने किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया है और न ही किसी देश की ज़मीन पर हमने क़ब्ज़ा किया है। भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है। हम अशांति नहीं चाहते हम शांति चाहते हैं। हमारा चरित्र रहा है कि हमने किसी भी देश के स्वाभिमान पर चोट मारने की कभी कोशिश नहीं की है। भारत के स्वाभिमान पर यदि चोट पहुंचाने की कोशिश की गई तो हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे।
Created On :   18 July 2020 10:09 AM IST