- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Locusts destroyed crop - team along with assistant director arrived to investigate
दैनिक भास्कर हिंदी: टिड्डियों ने की फसल चौपट - टीम सहित जांच करने पहुंचे सहायक संचालक कृषि

डिजिटल डेस्क सीधी। जनपद क्षेत्र मझौली अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ किसान से पुरस्कृत किसान राम नरेश द्विवेदी के फसल में 31 मई को दोपहर 3 बजे से शाम 6 वजे तक टिड्डियों का दल डेरा डाल दिया जिससे उनकी ग्रीष्मकालीन फल सब्जी के साथ उड़द ,मूंग एवं मक्का की पूरी फसल चौपट हो गई जहां मौके से मीडिया द्वारा प्रशासन को जानकारी अवगत कराई गई जिस पर टीम सहित फसल नुकसानी का आकलन करने पहुंचे सहायक संचालक कृषि उत्तम सिंह बागरी एवं वरिष्ठ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी खंड मझौली लाल प्रताप सिंह चौहान ने भी अपने जांच में पाया कि टिड्डियों के द्वारा फसल की नुकसानी भारी मात्रा में की गई है। बताते चलें कि श्री द्विवेदी आधुनिक पद्धति से खेती और बागवानी का कृषि कार्य करते हैं जो इस गर्मी के सीजन में लगभग 4 हेक्टेयर जमीन में उड़द,मूंग एवं मक्का की खेती किए थे जबकि 2 हेक्टेयर जमीन में फल- सब्जी की खेती किए थे जिसमें उड़द, मूंग और मक्का की पूरी फसल टिड्डियों द्वारा नष्ट कर दी गई है जिससे किसान को भारी क्षति हुई है।
इनका कहना है
मेरे द्वारा 4 हेक्टेयर जमीन में उड़द,मूंग व मक्का की फसल बोई गई थी जबकि 2 हेक्टेयर में फल सब्जी की खेती की गई थी जिसमें उड़द मूंग और मक्का की पूरी फसल नष्ट हो गई है प्रशासन से आग्रह है कि फसल नुकसानी का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति दिलाई जाए आज कुछ अधिकारी कृषि विभाग से सर्वे करने मौके पर आए भी हैं।
राम नरेश द्विवेदी प्रभावित किसान
यह सही बात है कि टिड्डियों के द्वारा कृषक रामनरेश द्विवेदी की उड़द मूंग और मक्का की फसल नष्ट हुई है जिसका प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को दिया जाएगा।
उत्तम सिंह बागरी सहायक संचालक कृषि सीधी
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl