- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- ग्राम पंचायत सचिव को लोकायुक्त ने...
ग्राम पंचायत सचिव को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। यहां लोकायुक्त ने ग्राम पंचायत सचिव को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बताया गया है कि छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत कदारी में पदस्थ सचिव भरत वर्मा ने आवास योजना की किस्त दिलाने के नाम पर हितग्राही जगत यादव से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मोल तोल करने के बाद मामला 4 हजार रुपए में तय हो गया। हितग्राही ने मामले की जानकारी लोकायुक्त की टीम को दी तो सागर लोकायुक्त की टीम ने पंचायत सचिव भरत वर्मा को चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेने के बाद पंचायत सचिव भरत वर्मा के हाथ धुलवाने पर रंग लाल हो गया। ग्रामीणों का आरोप है किएक तरफ देश के प्रधानमंत्री जनता को आवास आयोजन के माध्यम से लाभ पहुचाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, मगर धरातल पर प्रशासनिक टीम आवास योजना में पलीता लगाने में जुटे हुए हैं।
मांगे थे 30 हजार रुपए
डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि सचिव ने 30 हजार रुपए की मांग की थी जिस पर फरियादी का सौदा 5 हजार में तय हुआ था, जिसके तय अनुसार 4 हजार रुपए लेते हुए आज आरेपी को गिरफ्तार किया गया है। आरेपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत करके सचिव को हिरासत में लिया गया है। वहीं सचिव का कहना है कि मैंने अपने उधार दिए रुपए वापस मांगे थे।
फरियादी जगत यादव पिता कुंजीलाल यादव उम्र 37 वर्ष निवासी कदरी जनपद पंचायत छतरपुर काफी दिनों से अपनी किश्त पाने के लिए पंचायत सचिव के चक्कर लगा रहा था किंतु उसे सिर्फ परेशान किया जा रहा था।
ये थे टीम में
चौबे चौराहा छतरपुर में की गई इस कार्रवाई में राजेश खेड़े आर यशवंत सिंह, आर आशुतोष व्यास, आर अरविंद नायक, आर गनेश कुशवाहा, आर राकेश बेन, सहा ग्रेड-3 मनोज कोरकू शामिल थे।
Created On :   19 March 2019 5:30 PM IST