- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- सेल्समैन को लोकायुक्त ने रंगे हाथों...
सेल्समैन को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा, गेहूं की तुलाई के नाम पर किसान से ले रहा था पैसे
डिजिटल डेस्क छतरपुर । रिश्वत लेना अपना अधिकार मानने वाले शासकीय सेवकों ने रिश्वत लेने के मामले में सारी हदें पार कर चुके हैं। अंधी कमाई के चक्कर में अपना ईमान-धरम तक बेच चुके इन रिश्वतखोरों ने रिश्वत लने के लिए अन्नदाता तक को नहीं छोड़ा। सोमवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जब एक सेवा सहकारी समिति के सेल्समैन को एक किसान से 28 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया की बम्होरी सेवा सहकारी समिति में पदस्थ सेल्समैन जुझार सिंह लोधी पिता बलराम सिंह लोधी ने गेहूं की तुलाई करने के नाम पर किसान राजकुमार दुबे से पैसों की मांग की। पुलिस ने बताया की सेल्समैन किसान से पहले एक हजार रुपए ले चुका था। जब उसने रिश्वत की दूसरी किश्त किसान से मांगी, तभी उसे रंगे हाथों पकड़ा गया।
गेहूं खरीदी में रिश्वत लेने का पहला मामला
गेहूं तुलाई के लिए किसी सेल्समैन द्वारा पैसों की मांग किए जाने का छतरपुर जिले में यह पहला मामला सामने आया है। गेहूं तुलाई में किसानों से रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत जब लोकायुक्त के अधिकारियों के पास पहुंची तो शिकायत को सुनकर वे भी चकित रहे। उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा था कि किसान से तुलवाई के नाम पर भी पैसा लिया जाता है। हालांकि किसान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त के अधिकारियों ने घूसखोर सेल्समैन को पकड़ा।
ऊपर तक देना पड़ता है
सेल्समैन को जब किसान ने पैसे देने से मना किया तो सेल्समैन ने किसान से साफ कहा की प्रत्येक किसान से तुलाई का पैसा लिया जाता है, तुलाई का जो पैसा लिया जाता है, वह ऊपर तक जाता है। सेल्समैन के इस बयान से एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों से समितियों में जम कर वसूली हो रही है। ये बात अलग है कि हर किसान राजकुमार जैसे साहसी नहीं होता तो रिश्वतखोर के खिलाफ सामने खड़ा हो जाता है।
किसान ने बताई पीड़ा
पीड़ित किसान राजकुमार दुबे निवासी सूरजपुर कला ने बताया की समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए वह बम्होरी सेवा सहकारी समिति में 8 मई को 40 क्विंटल गेहूं लेकर पहुंचा, लेकिन समिति में मौजूद सेल्समैन जुझार सिंह ने साफ कहा की गेहूं की तुलाई के लिए पैसे लगेंगे। किसान ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो सेल्समैन ने किसान का गेहूं तुलवाने से मना कर दिया। किसान सेल्समैन से गेहूं तुलवाने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन वह नहीं माना। उसके बाद किसान ने इस मामले की शिकायत सागर लोकायुक्त से ही शिकायत मिलने के बाद मामले की सत्यता को परखने के लिए लोकायुक्त के अधिकारियों ने 10 मई को किसान के साथ गेहूं तुलवाने के लिए एक आरक्षक को भेजा आरक्षक के सामने ही सेल्समैन एक हजार रुपए लिए और बाकी के 28 सौ रुपये बाद में देने की बत तय हुई।
1 सप्ताह के अंदर तीसरी कार्रवाई
छतरपुर जिले में पिछले एक सप्ताह के अंदर लोकायुक्त पुलिस की यह तीसरी कार्रवाई है। सेल्समैन को पकडऩेे के पूर्व डिप्टी रेंजर और पन्ना में पदस्थ खाद्य आपूर्ति अधिकारी के घर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापा मारा था। सूत्रों की माने तो जिले के अधिकारियों की कमान निचले कर्मचारियों पर न रहने की वजह से कर्मचारी बेखौफ होकर आवेदकों से पैसे वसूल रहे हैं।
Created On :   15 May 2018 2:18 PM IST