एटीएम से रूपये मिलने की खबर पर लग जाती है लंबी कतार

long queue takes place on the news of getting the rupee from ATM
एटीएम से रूपये मिलने की खबर पर लग जाती है लंबी कतार
एटीएम से रूपये मिलने की खबर पर लग जाती है लंबी कतार

डिजिटल डेस्क सीधी। बैकों और एटीएम मशीनों के कैशलेस हो जाने के बाद आमजनों को रूपयों के लिये बेहद परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। शादी व्याह के सीजन में अत्यधिक आवश्यकता के बाद रूपये ढूंढ़े नही मिल रहे हैं। बैकों में जहां सुबह 10 बजे से ही लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है वहीं किसी भी एटीएम से रूपये निकलने की खबर पर पल भर में लंबी कतार लग रही है। नोटबंदी के दौरान जिस तरह से रूपयों के लिये  मारामारी रही है ठीक वही स्थिति फिर से बन गई है।
जरूरत पर ही काम नहीं आ रहा अपना पैसा
बैकों में सीधे जाकर कैश निकालना अब टेढ़ी खीर हो गया है। आलम यह है कि बैंक प्रबंधन यह नही बता पा रहे कि वे कितनी राशि उपलब्ध करा पायेगे या फिर रूपयों की किल्लत कब तक में दूर होगी। शादी व्याह के सीजन में हर आम खास को रूपयों की जरूरत है लेकिन रूपया ढूंढे नही मिल रहा है। बैकों में जमा पूंजी इसलिये रख दी थी कि जरूरत पडऩे पर मिल जायेगा लेकिन खुद का रूपया खुद को पाने के लिये मशक्कत करनी पड़ रही है। बैकों द्वारा यदि रूपये दिये भी जा रहे हैें तो राशि इतनी कम रहती है कि पूरी राशि पाने के लिये हफ्तों कतार में लगने के बाद ही पूरी हो सकती है। एटीएम बूथ तो पहले से ही दगा देते रहे हैं, अब तो स्थिति यह है कि कई एटीएम बूथ के सटर दिन भर गिरे ही पाये जाते हैं।
खबर पड़ते ही दौड़ पड़ते हैं लोग
 जिन एटीएम मशीनों में कहीं रूपये होने की जानकारी मिली कि लोग इस तरह से दौड़ रहे हैं जैसे कोई मुफ्त की योजना से लाभांवित होने जा रहे हैं। लंबी कतार में घंटों खड़े होने के बाद भी कई-कई बार निराश होकर ही लौटना पड़ता है। कारण यह कि एटीएम मशीनों में जितने रूपये डाले जा रहे हैं उससे कई गुना ज्यादा उपभोक्ताओं की मांग बनी हुई है। कुल मिलाकर रूपयों की किल्लत से आमजन काफी परेशान हैं तो सरकार इसे षडयंत्र से जोड़ रही है। किसान सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कुछ इसी तरह की जानकारी किसानों को दी

Created On :   17 April 2018 2:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story