महासमुंद : आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले के विभिन्न विभागों में रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक काढ़ा का

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
महासमुंद : आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले के विभिन्न विभागों में रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक काढ़ा का

डिजिटल डेस्क, महासमुंद। 3000 से अधिक पैकेट और 09 हजार से अधिक पाॅम्प्लेट का किया गया वितरण महासमुंद 11 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक काढ़ा जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा 03 हजार 204 पैकेट काढ़ा एवं 09 हजार 365 पाॅम्प्लेट का वितरण किया गया हैं। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सुखलाल पटेल ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के विकासखण्ड के विभिन्न कार्यालयों पीएचई, तहसील, नगरपालिका सरायपाली, पुलिस थाना पिथौरा, सरायपाली, तेंदूकोना, सीएचसी तुमगाव, वृद्धाआश्रम महासमुंद, पिथौरा, बागबाहरा, बसना आदि में जरूरत के हिसाब से काढ़ा एवं पाॅम्प्लेट का वितरण एवं काढ़ा के उपयोग विधि के बारें में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा बचाव की जानकारी के लिए पॉम्पेलट भी प्रदाय किया गया। उन्होंने बताया कि 08 सितम्बर को 1656 पैकेट, 09 सितम्बर को 318, 10 सितम्बर को 430 एवं 11 सितम्बर को 800 पैकेट काढ़ा का वितरण किया गया। आज 11 सितम्बर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 15 पैकेट, आशियाना वृद्धाश्रम नयापारा में 20 पैकेट, तहसील कार्यालय सरायपाली मेें 50 पैकेट, नगर पालिका परिषद् सरायपाली में 100 पैकेट, पुलिस थाना सरायपाली में 45 पैकेट, पुलिस थाना पिथौरा में 40 पैकेट, बिजली विभाग कार्यपालन यंत्री महासमुंद में 30 पैकेट, पुलिस थाना तेन्दुकोना में 30 पैकेट, सीएचसी तुमगांव में 100 पैकेट, पिथौरा में 100 पैकेट, बागबाहरा में 100 पैकेट एवं बसना में 100 पैकेट तथा जनपद पंचायत पिथौरा 70 पैकेट काढ़ा का वितरण किया गया।

Created On :   12 Sep 2020 9:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story