महासमुंद : सरकारी उचित मूल्य की दुकानों का युक्तियुक्तकरण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
महासमुंद : सरकारी उचित मूल्य की दुकानों का युक्तियुक्तकरण

डिजिटल डेस्क, महासमुंद। 13 अगस्त 2020 अनुविभाग सरायपाली के विकासखंड बसना के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का समर्पण किया गया है। सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि इन ग्राम पंचायतो में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य शाखा के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। जिसके तहत् नवीन शासकीय उचित मूल्य कि दुकान का आबंटन किया जाएगा। इन ग्राम पंचायतो में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए ईच्छुक है। उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजो के साथ आमंत्रित किए गए है, वे संस्था विहित प्रारूप एक में अपने आवेदन पत्र विज्ञप्ति जारी 14 अगस्त 2020 से 15 दिवस के भीतर अर्थात 28 अगस्त 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते है। इनमें ग्राम भंवरचुंवा, बेलटिकरी, सुखापाली रसोड़ा, मोहका, बरपेलाडीह, करनापाली, संतपाली, गुढ़ियारी, खरोरा, साल्हेझरिया, केवटापाली, छान्दनपुर, बड़े टेमरी, पुरुषोत्तमपुर एवं दुधीपाली। इन ग्राम पंचायतो में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्यवाही छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण ) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।

Created On :   14 Aug 2020 9:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story