- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- नाबालिग के साथ जंगल में किया...
नाबालिग के साथ जंगल में किया सामूहिक दुराचार, सिगरेट से दागा फिर मारकर पेड़ में लटका दिया
डिजिटल डेस्क सीधी। भाई को स्कूल छोडऩे गई नाबालिग के वापस लौटते समय पांच युवक पहले अपहरण कर जंगल ले गए, सामूहिक दुराचार किया, सिगरेट से दागा और फिर मारकर पेड़ में टांग दिया। आरोपी स्कूल के पास से ही बाइक से पीछा कर रहे थे। नाबालिग के काफी देर तक वापस न आने पर जब खोजबीन शुरू की गई तो पता चला कि जंगल में फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। घटना को लेकर परिजन जहां सामूहिक दुराचार, हत्या और सिगरेट से दागे जाने का आरोप लगा रहे हैं वहीं पुलिस आत्महत्या का प्रकरण बता रही है।
मृत नाबालिग के चाचा के मुताबिक उसकी भतीजी सोमवार को सुबह 10 बजे अपने भाई को स्कूल पहुंचाने गई हुई थी। भाई को स्कूल छोड़कर वह कई घंटों बाद भी जब घर वापस नहीं आई तो आसपास खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान गांव के लोगों ने ही बताया कि उसकी जंगल में फांसी के फंदे पर लाश लटक रही है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसकी भतीजी स्कूल से वापस लौट रही थी उसी दौरान चार-पांच युवक पल्सर बाइक से वही चक्कर लगा रहे थे और फिर उसे किडनैप कर जंगल ले गए जहां सामूहिक दुराचार किया, सिगरेट से दागा और फिर मारकर पेड़ पर लटका दिया है। घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस के साथ अन्य लोगों की भी भीड़ लग गई। इस दौरान मौका मुआयना करने में शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम तो नहीं कराया गया किन्तु अगले दिन मंगलवार को पीएम की कार्यवाही की गई है। बताया जाता है कि नाबालिग की मौत के मामले में चाचा ने अपने लिखित रिपोर्ट में पुलिस को किडनैप करने, दागे जाने और दुराचार का जहां जिक्र नहीं किया है वहीं गांव पहुंचने पर उपरोक्त आरोप लगाए हैं। पुलिस उक्त मामले को आत्महत्या का प्रकरण बता रही है तो सोशल मीडिया में दुराचार, हत्या की बात चाचा के हवाले से चलाई जा रही है। जो भी हो पुलिस ने घटना को लेकर अफवाह बताया है।
आरोपियों को किया नामजद
मृत नाबालिग के चाचा ने जहां घटना को लेकर आरोप लगाए हैं वहीं चश्मदीद ग्रामीणों के आधार पर पांच आरोपियों को नामजद किया है। चाचा के मुताबिक घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे जिसमें पुलिस ने दो को रात में ही हिरासत में ले लिया है। उधर दुराचार के मामले में पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस चिकित्सको की राय के आधार पर घटना को दुराचार से नहीं जोड़ रही है। कारण यह कि दुराचार के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। मामले को लेकर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
इनका कहना है
नाबालिग के साथ दुराचार, सिगरेट से दागे जाने और फिर हत्या कर पेड़ में लटकाए जाने जैसी बात पूरी तरह से अफवाह है। तीन चिकित्सको की टीम ने पीएम किया है रिपोर्ट अभी तो नहीं आई किन्तु चिकित्सको ने रेप नहीं होने की बात कही है। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
पंकज कुमावत
पुलिस अधीक्षक, सीधी।
Created On :   28 Sept 2021 8:09 PM IST