- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सीधी अस्पताल के मेडिकल वार्ड में...
सीधी अस्पताल के मेडिकल वार्ड में गिरा जर्जर छज्जा, दम्पत्ति घायल
डिजिटल डेस्क सीधी। जिला अस्पताल में आज दोपहर करीब 12.15 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उपचार कराने आये दम्पत्ति के ऊपर छज्जा गिरने से घायल हो गये। लोगों ने तत्परता पूर्वक मौके पर पहुंचकर चोंंटिल दम्पत्ति को बाहर निकाला तथा ड्रेसिंग रूम में पहुंचाया। बताया गया है कि कमर्जी थानान्तर्गत पुतरिहा निवासी बुद्धसेन साकेत पिता रामाधार साकेत 48 वर्ष अपनी बीमार पत्नी राजकली साकेत 45 वर्ष को उपचार कराने के लिये जिला अस्पताल लाया था। राजकली को जिला अस्पताल के ऊपरी मंजिल में स्थित मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था। घटना के दौरान पति-पत्नी डाक्टर एसबी खरे के चेम्बर के सामने स्थित बड़ी खिड़की के सामने बैठे हुये थे। अचानक दोपहर 12.15 बजे खिड़की के ऊपर करीब पांच फिट ऊंचाई पर स्थित कंक्रीट का जर्जर छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया। छज्जा गिरने से बुद्धसेन एवं उसकी पत्नी राजकली चपेट में आ गये। बुद्धसेन के सिर में गहरी चोटें आने के कारण सात टांके लगाये गये हैं जबकि बीमार राजकली का एक पैर चोंटिल हो गया है। इस हादसे के बाद जिला अस्पताल के जर्जर वार्डों में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों में भी संभावित हादसे को लेकर दहशत देखी गई।
महिला ने किया अग्रिस्नान, गंभीर- बहरी थानान्तर्गत ग्राम बहेरा में पति एवं पत्नी के बीच घरेलू बातों को लेकर आज सुबह शुरू हुये विवाद के दौरान पत्नी ने शरीर के ऊपर कैरोसीन डालकर अग्रिस्नान कर लिया। हो हल्ला मचने पर देवर ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह जलती आग से घिरी महिला को बचाया। बाद में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण रीवा के लिये रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10.30 बजे अर्चना सिंह 35 वर्ष का पति पंकज सिंह के साथ गहरा विवाद शुरू हो गया। गुस्से में आकर अर्चना ने अपने शरीर में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया।
शार्ट सर्किट की आग से झुलसी युवती- बहरी थानान्तर्गत ग्राम भटिगवा में आज सुबह करीब 10 बजे खेत के फसल की कटाई में लगी एक युवती ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार में शार्ट सर्किट होने से उठी चिंगारी की चपेट में आकर झुलस गई। हो हल्ला मचने पर लोगों ने आग को बुझाया और 100 डायल से जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के कुर्सा गांव से फसलों की कटाई के लिये ग्राम भटिगंवा अपने साथियों के साथ कुंतीबाई सिंह पिता जागेश्वर सिंह 18 वर्ष आई हुई थी। आज सुबह ट्रांसफार्मर के समीप वह फसलों की कटाई में सुबह करीब 10 बजे लगी हुई थी। ऊपर से गये काफी ढीले एवं नीचे लटक रहे हाईटेंशन तार में अचानक हवा चलने से शार्ट सर्किट के चलते चिंगारी निकलने से कुंती के कपड़े में आग लग गई। आग लगने से वह काफी झुलस चुकी है।
Created On :   31 March 2018 2:01 PM IST